Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UCEED 2019: यूसीईईडी परीक्षा के 9 अक्टूबर से आवेदन शुरू, ये है सेलेब्स, जरूरी तारीखें, एग्जाम पैटर्न और अन्य शेड्यूल

UCEED 2019: यूसीईईडी परीक्षा के 9 अक्टूबर से आवेदन शुरू, ये है सेलेब्स, जरूरी तारीखें, एग्जाम पैटर्न और अन्य शेड्यूल

UCEED 2019: अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) 2019 परीक्षा के लिए छात्र 9 अक्टूबर से आवेदन करने के लिए कर सकेंगे. जानें UCEED 2019 का पूरा स्लेब्स, एग्जाम पैटर्न और अन्य शेड्यूल.

Advertisement
UCEED 2019
  • September 29, 2018 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) 2019 परीक्षा के लिए आवेदन करने की तिथि का ऐलान हो चुका है. जो छात्र UCEED 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह 9 अक्टूबर 2018 से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं. छात्र आवेदन करने के लिए यूसीईईडी की ऑफिशियल वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर लॉग इन करें और ऑनलाइन रजिस्ट्रेश की प्रक्रिया को पूरी करें.

बता दें अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन (यूसीईईडी) ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 9 अक्टूबर से शुरू हो जाएंगे और 9 नवंबर तक चालू रहेंगे. 9 नवंबर 2018 के बाद छात्र रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे. इस साल आईआईटी बॉम्बे इस परीक्षा को कंडक्ट करवाएगा. 19 जनवरी 2019 को देशभर की 24 शहरों में इस प्रक्रिया का आयोजन किया जाएगा. कंप्यूटर आधारित यह परीक्षा तीन घंटे की होगी. इस परीक्षा में पास होने वाले छात्र कला स्नातक (BDes) प्रोग्राम में एडमिशन ले सकेंगे. जानें UCEED 2019 का पूरा स्लेब्स, एग्जाम पैटर्न और अन्य शेड्यूल.

UCEED 2019 एग्जाम की महत्वपूर्ण तिथियां
यूसीईईडी परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि : 9 अक्टूबर 2018
यूसीईईडी एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि : नौ नवंबर 2018
लेट शुल्क के साथ आवेदन : 10 से 16 नवंबर 2018
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : जनवरी के पहले सप्ताह में
यूएसईईडी परीक्षा की तिथि : 19 जनवरी 2019
रिजल्ट जारी होने की तिथि : एक मार्च 2019

पेपर स्कीम
– प्रश्न पत्र अंग्रेजी में होगा.
– इसमें कुल 300 नंबर के प्रश्न होंगे.
– प्रश्न पत्र तीन भागों में होगा, न्यूमेरिक्ल(एनएटी) प्रश्न, मल्टीपल सेलेक्ट प्रश्न (एमएसक्यू) और मल्टीपल च्वाइस प्रश्न (एमसीक्यू).

एग्जाम शेड्यूल
यूसीईईडी परीक्षा कम्प्यूटर आधारित होगी. पेपर करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा 19 जनवरी को सुबह 10 बजे से शाम 1:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

UCEED सेलेब्स
UCEED परीक्षा सेलेब्स की बात करें तो यह 6 भागों में बंटा है. जोकि इस प्रकार हैं. विजुअलाइजेशन और स्पेटिकल एबिलिटी, निरीक्षण और डिजाइन संवेदनशीलता, पर्यावरण और सामाजिक जागरूकता, विश्लेषणात्मक और तार्किक तर्क, भाषा और रचनात्कमता, डिजाइन सोच और प्रोबल्म सोलविंग.

UPSC Civil Services Prelims Result 2018: 15 जुलाई को जारी हो सकता है यूपीएससी सिविल सर्विसेज प्री परीक्षा का रिजल्ट @upsc.gov.in

Rajasthan Police Admit Card 2018: राजस्थान पुलिस परीक्षा के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

Tags

Advertisement