नई दिल्ली. UBTER Recruitment 2019:उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने उत्तराखंड के विभिन्न शहरों/जिले जैसे देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर आदि में ग्रुप डी पदों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वह 19 सितंबर 2019 से पहले आवेदन कर दें, ताकि अंतिम समय में किसी भी परेशानी से बचा जा सके.
Important Dates – महत्वपूर्ण डेट
आवेदन की अंतिम तिथि – 19 सितंबर 2019
फॉर्म भरने की अंतिम तिथि – 19 सितंबर 2019
लिखित परीक्षा की तिथि – 13 अक्टूबर 2019
UBTER Vacancy Details- यूबीटीईआर वैकेंसी डिटेल
कुल पद – 401
सिविल कोर्ट के लिए
कक्षा- IV (दफ्तरी, अर्दली प्रोसेस सर्वर, कार्यालय चपरासी (स्तर -1)
वर्ग- IV 18000- 56900 स्तर -1
बागेश्वर – 13
चमोली – 23
चंपावत – 10
देहरादून – 73
हरिद्वार – 69
नैनीताल – 31
पौड़ी – 25
पिथौरागढ़ – 22
रुद्रप्रयाग – 29
टिहरी गढ़वाल – 26
उधम सिंह नगर – 24
उत्तरकाशी – 12
शैक्षिक योग्यता और अनुभव:
8वीं कक्षा पास
उत्तराखंड के किसी जिले का स्थायी निवासी
आयु सीमा:18 से 42 वर्ष
ग्रुप डी पदों के लिए चयन प्रक्रिया
चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा
योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर 2019 को या उससे पहले UBTER आधिकारिक वेबसाइट www.ubter.in या www.ubtergd.in के माध्यम से पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
How to apply: ऐसे करें आवेदन
1. आधिकारिक वेबसाइट ubter.in पर जाएं
2. जॉब लिंक पर क्लिक करें
3. सभी आवश्यक विवरण भरें
4. फीस का भुगतान करें
5. फॉर्म डाउनलोड करें
6. भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट दी गई है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
View Comments
600 rups vrey big money form group d can chancal the frees
UBTER Recruitment 2019 – Apply Online https://govjobalerts.com/government-jobs/ubter-recruitment-2019-apply-online-for-401-group-d-civil-family-court-posts/