Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • UBTER JEEP Entrance Exam Result 2019: जारी हुआ उत्तराखंड पोलिटैक्निक एंट्रेंस का रिजल्ट, अपना रिजल्ट देखें यहां ubter.in

UBTER JEEP Entrance Exam Result 2019: जारी हुआ उत्तराखंड पोलिटैक्निक एंट्रेंस का रिजल्ट, अपना रिजल्ट देखें यहां ubter.in

UBTER JEEP Entrance Exam Result 2019: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टैक्निकल एजुकेशन, रुड़की ने अपने ज्वाइंट एंट्रेंस इक्जाम UBTER JEEP का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एंट्रेंस इक्जाम 28,29 अप्रैल 2019 को आयोजित हुए थे. जिन भी छात्रों ने एंट्रेंस इक्जाम दिया था वो बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  www.ubter.in

Advertisement
  • May 20, 2019 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

रुड़की. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टैक्निकल एजुकेशन, रुड़की ने अपने ज्वाइंट एंट्रेंस इक्जाम UBTER JEEP का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. एंट्रेंस इक्जाम 28,29 अप्रैल 2019 को आयोजित हुए थे. जिन भी छात्रों ने एंट्रेंस इक्जाम दिया था वो बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.  www.ubter.in

उत्तराखंड टैक्निकल बोर्ड की स्थापना 2003 में हुई थी. उत्तराखंड में सभी किस्म की तकनीकी शिक्षा के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के अभिवावक के तौर पर इस बोर्ड का कल्पना की गई थी. हरिद्वार में स्थित यह बोर्ड उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता और परीक्षा के लिए जिम्मेदार है. बोर्ड ने रिजल्ट के साथ-साथ रैंक कार्ड भी जारी किया है. एंट्रेंस इक्जाम में टॉप करने वाले छात्रों की सूची यहां से मिल जाएगी. रैंक कार्ड देखने के लिए यहां क्लिक  करें. 

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
सबसे पहले छात्र UBTER के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें www.ubter.in
अब होम पेज पर ही आपको UBTER JEEP Resuts 2019 का नोटिफिकेशन दिखेगा. इसे क्लिक करें.
अब रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. यह आपको रिजल्ट पेज पर सीधे ले जाएगा.
अब अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और अन्य डीटेल्स डालें.
अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें और एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.

JEE Advanced Admit Card 2019: जेईई एडवांस 2019 एडमिट कार्ड 20 मई को होगा जारी, डाउनलोड www.jeeadv.ac.in

BSE Odisha 10th Result 2019: ओडिशा बोर्ड 10वीं परीक्षा 2019 के परिणाम www.bseodisha.ac.in पर कैसे करें चेक

Tags

Advertisement