TSBIE Telangana Intermediate ReVerification June 2019 Result: टीएसबीआईई तेलंगाना इंटरमीडिएट रि-वेरिफिकेशन जून महीने का रिजल्ट जारी, results.cgg.gov.in पर करें चेक

TSBIE Telangana Intermediate ReVerification June 2019 Result: टीएस इंटर 2019 जून परीक्षा के लिए रि-वेरिफिकेशन परिणाम घोषित किया गया है. रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. जिन छात्रों ने जून के महीने में आयोजित टीएस इंटर की परीक्षाओं के रि-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन किया था, अब परिणाम की जांच कर सकते हैं. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन ने टीएस इंटर जून परीक्षा 2019 परिणाम केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया है.

Advertisement
TSBIE Telangana Intermediate ReVerification June 2019 Result:  टीएसबीआईई तेलंगाना इंटरमीडिएट रि-वेरिफिकेशन जून महीने का रिजल्ट जारी, results.cgg.gov.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • October 9, 2019 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) ने जून 2019 में आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट या कक्षा 12 बोर्ड परीक्षाओं के री-वेरिफिकेशन (आरवी) और री-काउंटिंग (आरसी) का परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट, tsbie.cgg.gov.in पर देख सकते हैं.

स्टेडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in और results.cgg.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होते हैं.

TSBIE Telangana intermediate re-verification June 2019 result How to check – टीएसबीआईई तेलंगाना इंटरमीडिएट रि-वेरिफिकेशन जून 2019 का रिजल्ट ऐसे करें चेक
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, tsbie.cgg.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें-IPASE जून 1029-RV / RC
स्टेप 3: आपको एक नए भेज पर भेज दिया जाएगा
स्टेप 4: हॉल टिकट नंबर का उपयोग करके लॉग-इन करें
स्टेप 5: परिणाम दिखाई देगा, डाउनलोड करें
स्टेप 6: भविष्य के संदर्भ के लिए लिंक का प्रिंट आउट निकाल लें, इसकी आवश्यकता आपको पड़ेगी

तेलंगाना में तेलुगु देशम पार्टी के राज्यसभा सांसद सीएम रमेश के भतीजे सहित कई छात्रों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी, क्योंकि वे इंटरमीडिएट (12 वीं कक्षा) की परीक्षा पास करने में असफल रहे थे, जिसका परिणाम अप्रैल में जारी किया गया था. कुछ अभिभावकों ने कहा कि उनके बच्चे पढ़ाई में अच्छे हैं लेकिन उनके नंबर काफी कम आए हैं. आंसर शीट के रि-वेरिफिकेशन की मांग को लेकर अभिभावक और छात्र सड़कों पर उतर आए थे.

IGIMS Patna Recruitment 2019: आईजीआईएमएस पटना ने साइंटिस्ट डी और डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.igims.org पर करें अप्लाई

UPSRTC Contract Operator Recruitment 2019: यूपीएसआरटीसी ने कॉन्ट्रैक्ट ऑपरेटर के पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी, www.ayushicomputers.org पर करें अप्लाई

Sainik School Gopalganj Recruitment 2019: सैनिक स्कूल गोपालगंज में मेस मैनेजर और बैंड मास्टर के पदों पर निकली भर्ती, करें आवेदन www.ssgopalganj.in

Tags

Advertisement