Advertisement

TS SSC Admit Card 2019: तेलंगाना एसएससी 2019 एडमिट कार्ड रिलीज, चेक @bsetelangana.org

TS SSC Admit Card 2019: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी 2019 एडमिट कार्ड जारी हो गया है. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी 2019 एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsetelangana.org पर जाकर ऑनलाइन हाल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
TS SSC Admit Card 2019
  • March 12, 2019 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. TS SSC Admit Card 2019: तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने एसएससी एग्जाम 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी एजुकेशन की परीक्षाएं 16 मार्च से आयोजित की जाएंगी. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी 2019 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.bsetelangana.org पर जाकर ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. तेलंगाना बोर्ड ऑफ एजुकेशन एसएससी 2019 एग्जाम में बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड (Telangana TS SSC admit card 2019 How to download)

– तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन एसएससी की परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– तेलंगाना बोर्ड एसएससी हाल टिकट लिंक पर क्लिक करें.
– अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर इंटर करें.
– तेलंगाना बोर्ड एसएससी हाल टिकट आपके सामने होगा.
– हाल टिकट डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत आपको पड़ेगी.

तेलंगाना एसएससी बोर्ड एग्जाम टाइम टेबल (AP SSC 2019 Check date sheet here)

18 मार्च, 2019 – पहला भाषा का पेपर – I (समूह ए / पूर्ण पाठ्यक्रम)
19 मार्च, 2018 – प्रथम भाषा का पेपर – II (समूह ए / पूर्ण पाठ्यक्रम) / ओएसएससी मुख्य भाषा का पेपर – I (संस्कृत, अरबी, फारसी)
20 मार्च – दूसरी भाषा
22 मार्च – अंग्रेजी का पेपर I
23 मार्च – अंग्रेजी का पेपर
25 मार्च – गणित का पेपर – I
26 मार्च – गणित का पेपर – II
27 मार्च – सामान्य विज्ञान का पेपर I
28 मार्च – सामान्य विज्ञान का पेपर – II
29 मार्च – सामाजिक विज्ञान का पेपर – II
30 मार्च – सामाजिक अध्ययन पत्र – II
1 अप्रैल – ओएसएससी मुख्य भाषा का पेपर – II
2 अप्रैल – एसएससी व्यावसायिक पाठ्यक्रम

RRC Recruitment Notification 2019: आरआरसी ग्रुप डी 1 लाख पदों पर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू @rrccr.com

JEE Main 2019 April Exam: जेईई मेन 2019 अप्रैल परीक्षा के ईडब्ल्यूएस श्रेणी पंजीकरण आवेदन में सुधार आज से शुरू @jeemain.nic.in

https://www.youtube.com/watch?v=Cb51MmQgXgk

Tags

Advertisement