Advertisement

TS POLYCET Admit Card 2019: तेलंगाना पॉलीसेट का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड @polycetts.nic.in

TS POLYCET Admit Card 2019: तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (सीबीटीईटी) ने पॉलीसेट 2019 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) 16 अप्रैल 2019 को आयोजित की जानी है. इस परीक्षा के जरिए तेलंगाना के तमाम सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रवेश होता है.

Advertisement
Telangana TS POLYCET 2019 Admit cars download
  • April 10, 2019 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (सीबीटीईटी) ने तेलंगाना पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (पॉलीसेट, POLYCET) 2019 का ए़डमिट कार्ड जारी कर दिया है. इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी पॉलीसेट की आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. राज्य के तमाम पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में प्रवेश के लिए पॉलीसेट परीक्षा 2019 आयोजित की जा रही है. 16 अप्रैल 2019 को यह एंट्रेंस एग्जाम होना है.

तेलंगाना पॉलीसेट (POLYCET) 2019 एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड-
– पॉलीसेट की आधिकारिक वेबसाइट polycetts.nic.in पर जाएं.
– वेबसाइट के होमपेज पर डाउनलोड हॉल टिकट विकल्प पर क्लिक करें.
– अपनी जरूरी जानकारी भरें.
– जानकारी सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपको एडमिट कार्ड दिखाई देगा.
– एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें.

TS POLYCET2019 के बारे में खास बातें-

सीबीटीईटी तेलंगाना में हर साल पॉलीसेट आयोजित करता है. राज्य के विभिन्न सरकारी, अर्द्ध सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है. यह परीक्षा 16 अप्रैल 2019 को सुबह 11 बजे तेलंगाना के 23 एग्जाम सेंटर पर शुरू होगी. इस परीक्षा के लिए केवल आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं. इसका रिजल्ट अगले माह जारी किया जा सकता है. वहीं जिन अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड में कोई गलती है तो वे तुरंत पॉलीसेट के हेल्पलाइन सेंटर्स पर इसकी सूचना दें और करेक्शन करवाएं. साथ ही यदि अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो भी वे हेल्पलाइन सेंटर्स की मदद ले सकते हैं. हेल्प लाइन सेंटर्स की जानकारी पॉलीसेट की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.

IB Recruitment 2019: सातवें वेतन आयोग के फायदे के साथ कई इंटेलिजेंस ब्यूरो के पदों पर निकली बंपर नौकरी, जानें आवेदन प्रक्रिया

UPSC CMS Exam 2019 Notification: यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज एग्जाम 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू @upsc.gov.in

Tags

Advertisement