TS ICET Result 2019: काकटिया यूनिवर्सिटी आज जारी करेगा तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट, icet.tschse.ac.in पर करें चेक

TS ICET Result 2019: तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट यानी आईसीईटी रिजल्ट 2019 आज 14 जून को जारी कर दिया जाएगा. काकटिया यूनिवर्सिटी द्वारा एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की वेबसाइट icet.tschse.ac.in पर जाकर टीएस आईसीईटी एग्जाम रिजल्ट 2019 देख सकते हैं.

Advertisement
TS ICET Result 2019: काकटिया यूनिवर्सिटी आज जारी करेगा तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट, icet.tschse.ac.in पर करें चेक

Aanchal Pandey

  • June 14, 2019 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

हैदराबाद. TS ICET 2019 Result: तेलंगाना स्थित काकटिया यूनिवर्सिटी आज यानी 14 जून को तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट यानी आईसीईटी एग्जाम रिजल्ट 2019 जारी करेगा. अभ्यर्थी तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की वेबसाइट icet.tschse.ac.in पर जाकर टीएस आईसीईटी एग्जाम रिजल्ट 2019 देख सकते हैं. तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की जरूरत पड़ेगी. मालूम हो कि अकैडमिर ईयर 2019-2020 में तेलंगाना यूनिवर्सिटी और अन्य प्रमाणित यूनिवर्सिटी के कॉलेजों में एमबीए और एमसीए कोर्स में एडमिशन के लिए काकटिया यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन करती है.

मालूम हो कि तेलंगाना के वारंगल स्थित काकटिया यूनिवर्सिटी ने बीते 23 और 24 मई को प्रदेश के परीक्षा केंद्रों पर तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन किया था. तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा वेबसाइट पर ऑफिशियल बुलेटिन जारी कर टीएस आईसीईटी रिजल्ट 2019 के बारे में बताया जाएगा. स्टूडेंट टीएस आईसीईटी रिजल्ट 2019 वेबसाइट के जरिये डाउनलोड कर सकेंगे और रैंक देख सकेंगे.

ऐसे देखें TSCHSE ICET Result 2019:
– तेलंगाना स्टेट इंटिग्रेटेड कॉमन इंट्रेंस टेस्ट यानी आईसीईटी रिजल्ट 2019 देखने के लिए स्टूडेंट सबसे पहले तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट icet.tschse.ac.in पर जाएं.
– इसके बाद होमपेज पर दिख रहे TS ICET Result 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें स्टूडेंट को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारियां डालनी होंगी.
– इसके बाद स्टूडेंट को टीएस आईसीईटी रिजल्ट 2019 दिख जाएगा.
– स्टूडेंट तेलंगाना स्टेट आईसीईटी रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड कर अपने पास रख लें ताकि निकट भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप उसे प्रयोग में ला सकें.
– काकटिया यूनिवर्सिटी, वारांगल द्वारा तेलंगाना स्टेट आईसीईटी 2019 रिजल्ट जारी करने के बाद काउंसलिंग डेट की घोषणा की जाएगी.

TN TRB Recruitment 2019: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड में पोस्ट ग्रैजुएट असिस्टेंट, फिजिकल एजुकेशन डायरेक्टर के पद पर बंपर वैकेंसी, www.trb.tn.nic.in पर करें चेक

RRB MI Admit Card 2019: आरआरबी एमआई 1665 पदों पर भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्द हो सकता है जारी www.rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement