TS ICET Counselling 2019: तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने एमबीए और एमसीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए टीएसआईसीईटी काउंसलिंग 2019 की शुरुआत कर दी है. कुछ महीनों पहले तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2019 आयोजित कराए गए थे. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.tsicet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
तेलंगाना. TS ICET Counselling 2019: तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET) 2019 काउंसलिंग का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है. दरअसल तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने एमबीए और एमसीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए टीएसआईसीईटी काउंसलिंग 2019 की शुरुआत कर दी है. कुछ महीनों पहले तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की तरफ से तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2019 आयोजित कराए गए थे. काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.tsicet.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि TS ICET Counselling 2019 में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत 8 अगस्त 2019 को होगी. काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाले उम्मीदवार 8 से 11 अगस्त के बीच होने वाले डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, सर्टिफिकेट वेरिफिरकेशन और कॉलेज चुनने की प्रक्रिया शामिल हो सकेंगे. उम्मीदवार 12 अगस्त तक अपने पसंदीदा कॉलेज के नाम का चुनाव कर सकेंगे. इन सभी प्रक्रियाओं के बाद 14 अगस्त 2019 को चयनित छात्रों की अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी.
अलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद के बाद छात्र संबंधित कॉलेज में फीस का भुगतान कर एडमिशन ले सकेंगे. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक छात्रों के एडमिशन के लिए 14 अगस्त 2019 से 17 अगस्त 2019 के बीच विंडो खोली जाएगी. इसी एडमिशन विंडो के जरिए इच्छुक छात्र विभिन्न कोर्सेज में प्रवेश ले सकेंगे. काउंसलिग में शामिल होने के लिए सामान्य और ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 1200 रुपए चुकाने होंगे. वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को 600 रुपए शुल्क के रूप में देने होंगे.
TS ICET Counselling 2019 के लिए ऐसे करें आवेदन