TS ICET 2019 Counselling Schedule Relesed: तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TSCHE) हैदराबाद के लिए टीएस आईसीईटी 2019 काउंसलिंग शेडयूल जारी किया गया है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर काउसलिंग शेड्यूल को चेक कर सकते हैं. TS ICET 2019 की काउंसलिंग प्रक्रिया 6 अगस्त 2019 से शुरु की जाएगी. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
हैदराबाद.TS ICET 2019 Counselling Schedule Relesed: डिपार्टमेंट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, तेलंगाना ने आईसीईटी 2019 एंट्रेस एग्जाम के लिए होने वाली काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है. तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन TSCHE की ओर से जारी किए गए ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार TS ICET 2019 की काउंसलिंग प्रक्रिया 6 अगस्त 2019 से शुरु की जाएगी. TS ICET काउंसलिंग प्रक्रिया के संबंध में विस्तार जानकारी वेबसाइट tsicet.nic.in पर 3 अगस्त को अपलोड कर दी जाएगी. हालांकि विभाग की ओर से काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें फीस भुगतान की तारीख और च्वाइस फिलिंग के संबंध में जानकारी दी गई है.
आपको बता दें कि यह परीक्ष एमबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. तेलंगाना स्टेट काउंसिल फॉर हायर एजुकेशन (TSCHE) हैदराबाद के लिए वारंगल स्थित काकतीय यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस एग्जाम 23 और 24 मई को विभिन्न सेंटरों पर आयोजित किया गया था. इस परीक्षा में राज्यभर से लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. TSICET2019 परीक्षा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के 18 रीजिनल आनलाइन सेंटर्स पर आयोजित कराए गई थे. TSICET 2019 का एग्जाम CBT यानी कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट प्रक्रिया पर आधारित था.
How to Register For TS ICET 2019 Counselling: टीएस आईसीईटी 2019 काउंसलिंग के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन
https://youtu.be/_jXWz4dSjmM
Event | Date |
Payment of Processing Fee for TS ICET Counselling | August 6-8, 2019 |
TS ICET Counselling Document Verification | August 8- 10, 2019 |
Exercising of options after document verification | August 8-12, 2019 |
Freezing of options | To be notified |
Provisional Seat Allotment | 14-Aug-19 |
Payment of admission fees and self reporting by the candidates through online mode | August 14- 17, 2019 |
Physical reporting to the allotted college | To be notified |
Commencement of Classes | To be notified |