Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • TS ECET 2018: 18 जुलाई को जारी होगी टीएस ईसीईटी 2018 के फाइनल फेज की सीट एलॉटमेंट लिस्ट, tsecet.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

TS ECET 2018: 18 जुलाई को जारी होगी टीएस ईसीईटी 2018 के फाइनल फेज की सीट एलॉटमेंट लिस्ट, tsecet.nic.in पर चेक करें रिजल्ट

TS ECET 2018: टीएस ईसीईटी 2018 के अंतिम चरण सीट आवंटन का रिजल्ट 18 जुलाई सुबह करीब 11:30 बजे जारी होगा. गौरतलब है कि पहले नतीजे जारी होने का समय 17 जुलाई बताई जा रही थी. लेकिन ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी के अनुसार, अब रिजल्ट बुधवार जारी होगा. उम्मीदवार नतीजे चेक करने के लिए tsecet.nic.in लॉग इन करें.

Advertisement
TS ECET 2018 final phase seat allotment Result soon, check at tsecet.nic.in
  • July 17, 2018 9:10 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. TS ECET 2018: 18 जुलाई, 2018 को सुबह करीब 11:30 बजे TS ECET के अंतिम दौर का नतीजा जारी होगा. गौरतलब है कि तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट बीते 9 मई में आयोजित किया गया था. जिसके बाद 24 जून से काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई थी. वहीं फाइनल राउंड काउंसलिंग 12 जुलाई को की गई थी. ऐसे में उम्मीदवार अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट tsecet.nic.in पर देख सकते हैं.

गौरतलब है कि TS ECET आयोजन जेएनटी यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा किया गया था. तेलंगाना राज्य परिषद की ओर से यूनिवर्सिटी ने यह परीक्षा आयोजित की थी. यह प्रवेश परीक्षा हर साल सरकार व निजी यूनिवर्सिटी और संस्थानों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इस परीक्षा की मदद से उम्मीदवार बीई / बी.टेक / बी फार्मेसी कोर्स के सेकेंड ईयर रेगुलर में प्रवेश ले सकते हैं. बता दें कि पहले 17 जुलाई को रिजल्ट आने की उम्मीद बताई जा रही थी. 

टीएस ईसीईटी 2018: कैसे देखें उम्मीदवार अपना रिजल्ट
1: tsecet.nic.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
2: पहले पेज पर टीएस ईसीईटी 2018 सीट आवंटन परिणाम पर क्लिक करें
3: जरूरी जानकारियां दर्ज करें
4: अपना नाम और रोल नंबर लिस्ट में देखें

बता दें कि 17 जुलाई से ट्यूशन फीस और सेल्फ रिपोर्टिंग फीस का वेबसाइट के माध्यम से भुगतान शुरू होगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को आवंटित कॉलेज को रिपोर्ट करनी होगी. पहले राउंड में दिए गए ऑपशन को आवंटन के लिए नहीं माना जाएगा. सर्टिफिकेट वेरीफिकेशन के लिए उम्मीदवारों की आधार जानाकारी हेल्प लाइन सेंटर्स में वेरिफाई की जाएगी.

COMEDK Counselling 2018: अंडरग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा 2018 के पहले राउंड की काउंसलिंग शुरू @comedk.org

HPPSC recruitment 2018: सहायक प्रोफेसर की 75 वैकेंसियों के लिए आमंत्रित आवेदन, 09 जुलाई से पहले ऐसे करें आवेदन @ hppsc.hp.gov.in

Tags

Advertisement