Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • TS EAMCET Result 2019: तेलंगाना ईएएमसीईटी 2019 का रिजल्ट अगले हफ्ते 15 जून से पहले होगा जारी, ऐसे करें चेक www.eamcet.tsche.ac.in

TS EAMCET Result 2019: तेलंगाना ईएएमसीईटी 2019 का रिजल्ट अगले हफ्ते 15 जून से पहले होगा जारी, ऐसे करें चेक www.eamcet.tsche.ac.in

TS EAMCET Result 2019: जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किया गया तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट (ईएएमसीईटी) का रिजल्ट अगले हफ्ते 15 जून से पहले घोषित कर दिया जाएगा. रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

Advertisement
TS Eamcet Result 2019
  • June 8, 2019 8:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. TS EAMCET Result 2019: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन एंट्रेस ट्रेस्ट (ईएएमसीईटी) रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. हैदराबाद स्थिति जवाहरलाल नेहरू ट्रेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मे़डिकल कॉमन एंट्रेंस
टेस्ट एक हफ्ते के भीतर यानी 15 जून से पहले घोषित किया जा सकता है. एक बार रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र आधिकारिक वेबसाइट www.eamcet.tsche.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.

तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट तेलंगाना स्थिति विभिन्न कॉलेजों में 3 और 9 मई को संपन्न कराए गए थे. TS EAMCET result 2019 पहले 27 मई को घोषित होना था, लेकिन TS inter result 2019 में गड़बड़ी की शिकायत के बाद इसे रोक दिया गया था. अब जब दोबारा जांच के बाद TS inter result 2019 को घोषित कर दिया गया है, ऐसे में तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट का रिजल्ट घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है.

TS EAMCET Result 2019 में इंटरमीडिएट में मिले अंकों की भी 25 फीसदी वरीयता दी जाएगी. तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट आयोजित कराने वाले संस्थान JNTU को तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन से छात्रों के रिजल्ट का डेटा मिल गया है. ऐसे में एक दो दिन के भीतर कभी भी TS EAMCET Result 2019 घोषित किया जा सकता है.

तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग एग्रीकल्चर एंड मेडिकल कॉमन टेस्ट में 1.31 लाख से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया था. जो बेसब्री से रिजल्ट घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. रिजल्ट घोषित होने में हो रही देरी से छात्रों के परिवार वाले काफी परेशान हैं. परिवारवालों को आशंका है कि रिजल्ट देर से घोषित होने पर छात्र की एडमिशन प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है.

CBT मोड पर आधारित यह एग्जाम दो भागों में आयोजित किया गया था. पहला भाग इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन के लिए था. वहीं दूसरा भाग एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स में एडमिशन के लिए था। इस एग्जाम हर सही उत्तर के लिए 1 नंबर निर्धारित किया गया था वहीं इस एग्जाम में निगेटिव मॉर्किंग की प्रक्रिया को शामिल नहीं किया गया था. TS EAMCET टेस्ट दो भाषाओं अंग्रेजी और तेलगू अथवा अंग्रेजी और उर्दू में था.

Railway Recruitment 2019: सेंट्रल रेलवे में सीनियर सेक्शन ऑफिसर के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी, 28 जून तक करें आवेदन cr.indianrailways.gov.in

CNBC Recruitment 2019: चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय में सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, 12 जून को वॉक इन इंटरव्यू

Tags

Advertisement