TS EAMCET Hall Ticket 2019: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल (TS EAMCET) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को यानी आज कुछ ही पलों में जारी कर दिया जाएगा. इस बार टीएस ईएएमसीईटी एग्जाम जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU), हैदराबाद द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं. इंजीनियरिंग एग्जाम 3, 4 और 6 मई को आयोजित किए जाएंगे. वहीं एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स के लिए 8 और 9 मई को परीक्षाएं आयोजित होंगी.
नई दिल्ली. TS EAMCET hall ticket 2019: तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल (TS EAMCET) एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड 20 अप्रैल को यानी आज कुछ ही पलों में जारी कर दिया जाएगा. जो भी स्टूडेंट इस साल तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल एग्जाम में हिस्सा लेने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस बार टीएस ईएएमसीईटी एग्जाम जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (JNTU), हैदराबाद द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं.
जेएनटीयू तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) की ओर से एग्जाम कंडक्ट कर रही है. यहां बता दूं कि तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन अलग-अलग प्रोफेशनल कोर्स के लिए परीक्षाएं आयोजित करती हैं जिनमें चयनित स्टूडेंट अकैडमिक साल 2019-2020 के लिए राज्य की प्राइवेट और सरकारी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेंगे.
मालूम हो कि तेलंगाना स्टेट इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल (TS EAMCET) एग्जाम के लिए हॉल टिकट एक मई तक मिलेगा और स्टूडेंट्स को एक मई तक अलग-अलग कोर्स के लिए जारी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना होगा.
जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद (JNTUH) ने eamcet.tsche.ac.in पर ऑनलाइन मॉक टेस्ट भी शुरू कर दिया है. इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स के लिए एक-एक टेस्ट होगा और इसमें स्टूडेंट्स को ऑनलाइन टेस्ट पैटर्न की जानकारी दी जाएगी. इसके लिए स्टूडेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, पेमेंट रेफरेंस आईडी, क्वॉलिफाइंग एग्जाम हॉल टिकट नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जरूर याद रखें ताकि लॉग-इन में किसी तरह की दिक्कत न हो.
ऐसे डाउनलोड करें TS EAMCET Admit Card 2019
– सबसे पहले तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की आधिकारिक वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं.
– होमपेज पर दिख रहे TS EAMCET 2018 Hall Tickets लिंक पर क्लिक करें. आपसे रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां मांगी जाएंगी, जिसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का ऑप्शन दिखेगा.
– एडमिट कार्ड की एक कॉपी अपने पास सुरक्षित रख लें.
उल्लेखनीय है कि जवाहर लाल नेहरू टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा इंजीनियरिंग एग्जाम 3, 4 और 6 मई को आयोजित किए जाएंगे. वहीं एग्रीकल्चर और मेडिकल कोर्स के लिए 8 और 9 मई को परीक्षाएं आयोजित होंगी. इन कोर्सेस के लिए दो परीक्षाएं होनी है जो कि सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक और शाम 3 से 6 बजे तक होगी.