TS EAMCET 2021 Application: तेलंगाना कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन (TS EAMCET 2021 Application) की आखिरी तारीख 17 जून 2021 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं कर सके हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- eamcet.tsche.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
TS EAMCET 2021 Application: तेलंगाना कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 के लिए आवेदन (TS EAMCET 2021 Application) की आखिरी तारीख 17 जून 2021 है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार अब तक इसमें आवेदन नहीं कर सके हैं वो ऑफिशियल वेबसाइट- eamcet.tsche.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
TS EAMCET के लिए एडमिट कार्ड 22 जून 2021 को रिलीज किया जाएगा जोकि 2 जुलाई 2021 तक उबलब्ध रहेगा। वहीं विलंब शुल्क के साथ आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 30 जून 2021 है।
इन कोर्स में कर सकते हैं आवेदन
इस कॉमन प्रवेश परीक्षा के जरिए बीई, बीटेक, बीटेक (बायोटेक), बीटेक (डेयरी टेक्नोलॉजी), बीटेक (कृषि इंजीनियरिंग), बीफार्मेसी, बीटेक (खाद्य प्रौद्योगिकी), बीएससी (ऑनर्स) कृषि, बीएससी, बीएससी वानिकी, बीवीएससी और एएच, बीएफएससी, और फार्म-डी पाठ्यक्रमों में राज्य के सरकारी विश्वविद्यालयों, निजी गैर-सहायता प्राप्त और संबद्ध व्यावसायिक कॉलेजों द्वारा छात्रों को प्रवेश मिलता है।