Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Travel & Tourism Career: ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में बनाएं करियर, मिलते हैं जॉब के ये ऑप्शन्स

Travel & Tourism Career: ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में बनाएं करियर, मिलते हैं जॉब के ये ऑप्शन्स

नई दिल्ली। आज के समय में लोगों में ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर अलग ही उत्साह देखा जा सकता है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास कुछ खास योग्यता होना आवश्यक है। बता दें कि इस फील्ड में करियर बनाना उन्हीं लोगों के लिए सही है जिन्हें […]

Advertisement
Travel & Tourism Career
  • March 9, 2024 6:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली। आज के समय में लोगों में ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में करियर बनाने को लेकर अलग ही उत्साह देखा जा सकता है। इस फील्ड में करियर बनाने के लिए आपके पास कुछ खास योग्यता होना आवश्यक है। बता दें कि इस फील्ड में करियर बनाना उन्हीं लोगों के लिए सही है जिन्हें घूमने का शौक होता है। जो न केवल अपने, बल्कि दूसरों के लिए भी मजेदार ट्रैवलिंग प्लैन बनाते हैं, वो बजट में। इसके लिए आप कुछ खास एजुकेशन और कुछ दूसरी क्वालिटीज को डेवलप करके, इस फील्ड मे शानदार करियर बना सकते हैं।

देश-विदेश में मिलेंगे नौकरी के अवसर

बता दें कि इस फील्ड में शिक्षा ग्रहण करने के बाद आप सिर्फ देश ही नहीं बल्कि, विदेश में भी नौकरी पा सकते हैं। कोर्स करने के बाद आप टूरिज्म डिपार्टमेंट, टूर ऑपरेशन और एयरलाइंस जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। इसके लिए किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास कैंडिडेट्स इस फील्ड में अप्लाई कर सकते हैं। 12वीं के बाद बीए या बीबीए टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके बाद ट्रैवल एंड टूरिज्म में मास्टर्स डिग्री जैसे एमबीए वगैरह भी कर सकते हैं। आप चाहें तो डिग्री न लेकर ट्रैवल एंड टूरिज्म में डिप्लोमा भी कर सकते हैं।

ये स्किल्स हैं जरूरी

बता दें कि इस फील्ड में करियर बनाने के लिए एजुकेशन के साथ-साथ कुछ खास विशेषताएं होंना आवश्यक है। जैसे आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी हो। इसके लिए आप जितनी भाषाएं सीखेंगे, आपके लिए उतना फायदेमंद होगा। इसके अलावा आपकी पर्सनालिटी भी प्लानिंग होनी चाहिए। इसके लिए आप पर्सनेलिटी ग्रूमिंग क्लासेस भी ज्वॉइन कर सकते हैं।

कहां से करें पढ़ाई ?

वैसे तो बहुत सारे ऐसे संस्थान हैं जिनमें इस फील्ड में कोर्स कराया जाता है। इन सभी जगहों में चयन, परीक्षा के आधार पर होता है। जिसके लिए आप अपनी सुविधा और पात्रता के अनुसार, एडमिशन ले सकते हैं। इस फील्ड के कुछ खास इंस्टीट्यूट हैं इस प्रकार हैं-

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म एंड ट्रैवल मैनेजमेंट, ग्वालियर
आईआईटीएम नैल्लोर
ईआईटीएम भुवनेश्वर
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंग्लोर
जामिया नई दिल्ली

कितनी होती है कमाई

ट्रैवल और टूरिज्म के क्षेत्र में आप टूर मैनेजर, ट्रैवल गाइड, ट्रैवल एजेंट, ट्रैवल स्पेशलिस्ट, टूरिज्म ऑफिसर और ट्रैवल कंसल्टेंट जैसे पदों पर नौकरी पा सकते है। इसके अलावा बहुत मेक माय ट्रिप, केसरी टूर्स, थॉमस कुक, एक्पीडिया और क्लब महिंद्रा हॉलिडेज जैसी कंपनियों में भी नौकरी मिल सकती है। जबकि एक फ्रेशर के तौर पर भी आप साल के पांच लाख रुपये तक कमा सकते हैं। अनुभव के साथ-साथ ये सात से दस लाख रुपये तक भी पहुंच सकता है।

Advertisement