Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • Top Agriculture Institutes of India: एग्रीकल्चर में तरक्की करना चाहते हैं तो, इस टॉप कॉलेज में जरूर लें एडमिशन

Top Agriculture Institutes of India: एग्रीकल्चर में तरक्की करना चाहते हैं तो, इस टॉप कॉलेज में जरूर लें एडमिशन

नई दिल्ली: खेती बाड़ी में करियर की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। जानकारी दे दें कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और बेहतर संसाधनों ने खेती को एक मुनाफे का सौदा बना दिया है। जहां आज के समय में लोग परांपरागत खेती को छोड़ नए-नए तरीकों से खेती कर अच्छा लाभ भी पा रहे हैं। […]

Advertisement
Top Agriculture Institutes of India: एग्रीकल्चर में तरक्की करना चाहते हैं तो, इस टॉप कॉलेज में जरूर लें एडमिशन
  • February 13, 2024 5:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

नई दिल्ली: खेती बाड़ी में करियर की संभावनाएं काफी बढ़ गई हैं। जानकारी दे दें कि कृषि क्षेत्र में नई तकनीक और बेहतर संसाधनों ने खेती को एक मुनाफे का सौदा बना दिया है। जहां आज के समय में लोग परांपरागत खेती को छोड़ नए-नए तरीकों से खेती कर अच्छा लाभ भी पा रहे हैं। वहीं, ये क्षेत्र पढ़े-लिखे शहरी युवाओं को भी अपनी तरफ आकर्षित करता जा रहा है। चलिए जानते हैं कि देश के टॉप 10 कृषि संस्थान जहां से पढ़ाई करने के बाद आप खुद का काम कर करोड़ो रुपये कमा सकते हैं। इसके साथ ही आप कृषि वैज्ञानिक(Top Agriculture Institutes of India) व साइल एक्सपर्ट जैसे अन्य पदों पर नौकरी भी पा सकते हैं।

ये हैं टॉप कृषि संस्थान

जानकारी दे दें कि NIRF की 2023 की रैंकिंग के मुताबिक टॉप एग्रीकल्चर संस्थानों की लिस्ट में नंबर वन पर भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान आता है। जिसके बाद आईसीएआर – नैशनल डेयरी अनुसंधान संस्थान का नंबर आता है। इसके बाद तीसरे नंबर पर(Top Agriculture Institutes of India) पंजाब कृषि विश्वविद्यालय(लुधियाना) है व चौथे स्थान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय और पांचवें स्थान पर तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय है।

बता दें कि छटवें स्थान पर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान(इज्जतनगर) है, सातवें नंबर पर केंद्रीय मात्स्यिकी शिक्षा संस्थान, मत्स्य पालन विश्वविद्यालय आता है, आठवें स्थान पर जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(पंतनगर)है, नौवें नंबर पर शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(कश्मीर, श्रीनगर)आता है। वहीं, टॉप 10 की लिस्ट में दसवें स्थान पर चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय(हिसार) है।

हर साल जारी की जाती है लिस्ट

दरअसल, इन संस्थानों की तरफ से छात्रों के लिए डिप्लोमा, ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएशन व पीएचडी जैसे कोर्स ऑफर किए जाते हैं। बता दें कि यहां से पढ़ाई करने के बाद छात्रों को कई अवसर मिलते हैं और इन संस्थानों में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को शानदार पैकेज ऑफर किए जाते हैं। इसके साथ ही छात्र अपना बिजनेस खेती कर सकते हैं। जानकारी दे दें कि प्रत्येक वर्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से ये रैंकिंग जारी की जाती है और रैंकिंग में भारत के शीर्ष विश्वविद्यालयों व कॉलेजों की लिस्ट जारी की जाती है। वहीं, ये लिस्ट अलग-अलग कैटेगरी और सब्जेक्ट्स के आधार पर बनाई जाती है।

ये भी पढ़ें:

Advertisement