TNUSRB Admit Card 2019, TNUSRB Hall Ticket 2019: तमिलनाडु वर्दीधारी सेवा भर्ती बोर्ड, टीएनयूएसआरबी ने पीईटी, पीएमटी एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. एडमिट कार्ड टीएनयूएसआरबी की आधिकारिक वेबसाइट www.tnusrbonline.org पर जारी किए गए हैं. उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शारीरिक मापन परीक्षण, धीरज परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
नई दिल्ली. तमिलनाडु यूनिफॉर्म्ड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड ने आज यानी 31 अक्टूबर 2019 को PET (पीईटी) PMT (पीएमटी) के लिए TNUSRB कांस्टेबल हॉल टिकट 2019 जारी कर दिया है. उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट www.tnusrbonn.org के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा की तारीखें बोर्ड द्वारा जल्द ही बोर्ड की आधिकारिक साइट पर जारी कर दी जाएंगी. जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें शारीरिक मापन परीक्षण, धीरज परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.
How To Download TNUSRB Constable Admit Card 2019: टीएनयूएसआरबी कॉन्सटेबल हॉल टिकट डाउनलोड कैसे करें
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण, धीरज परीक्षण, शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल, जेल वार्डन और फायरमैन के कुल कुल 8826 खाली पदों को भरा जाएगा. अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवार TNUSRB की आधिकारिक वेबसाइट www.tnusrbonline.org पर जा सकते हैं. लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान के प्रश्न होंगे जिसमें 50 अंक होंगे और 30 अंको के मनेविज्ञान के प्रश्न होंगे. तमिलनाडु सरकार द्वारा नवंबर 1991 में तमिलनाडु सरकार द्वारा तमिलनाडु यूनिफ़ॉर्मड सर्विसेज रिक्रूटमेंट बोर्ड का गठन किया गया था.
Also Read, ये भी पढ़ें- IOCL Recruitment 2019: इंडियन ऑयल आईओसीएल अपरेंटिस पदों पर बंपर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन www.iocrefrecruit.in
https://www.youtube.com/watch?v=OtpJPXBqFRI