TNPSC VAO Recruitment 2019: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमिशन ने ग्रुप-4 के लिए कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी 397 ग्राम प्राशसनिक अधिकार यानी कि वीएओ (VAO) पद के लिए हैं. उम्मीदवार इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए टीएनपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जा सकते हैं.
चेन्नई.TNPSC VAO Recruitment 2019: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग टीएनपीसी ने ग्राम प्राशसनिक अधिकारी (वीएओ) पद पर 397 वैकेंसी निकाली हैं. ये आवेदन तमिलनाडु मिनिस्ट्रियल सर्विस के अंतर्गत मांगें गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार टीएनपीसी की ऑफिशियल वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ग्राम प्राशसिनक अधिकारी के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 जुलाई 2019 है. वीएओ के लिए लिखित परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी.
तमिलनाडु पब्लिक सर्विस ने विलेज एंडमिनिस्ट्रेटिव अफसर (Village Administrative Officer) के लिए ऑलाइन आवेदन मांगे हैं. टीएनपीसी ने 397 VAO पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. वीएओ पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र कम से कम 21 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों के लिए अधिकतम आयु 40 साल है. वीएओ परीक्षा में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी. यह लिखित परीक्षा 1 सितंबर को आयोजित की जाएगी. लिखित परीक्षा 3 घंटे की होगी, जो सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 1 बजे तक चलेगी.
कंबाइंड सिविल सर्विस ग्रुप-4 के तहत आने वाले ग्रामीण प्रशासनिक अधिकारी की इस लिखित परीक्षा में तीन भाग होंगे. जनरल स्टडीज, एप्टिट्यूड- मेंटल एबिलिटी और जनरल लैंग्वेज. इसमें से जनरल लैंग्वेज कैटेगरी के लिए उम्मीदवार तमिल या इंग्लिश में से कुछ भी चुन सकते हैं. लिखित परीक्षा में 75 सवाल जनरल स्टडीज, 25 सवाल एप्टिट्यूड-मेंटल एबीलिटी और 100 सवाल लैंग्वेज सेक्शन से होंगे. इस परीक्षा में सफल होने और अगले राउंड में जाने के लिए 300 अंकों में से 90 अंक लाने जरूरी हैं.
लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों का अगले राउंड डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का होगा, जिसमें उन्हें अपने डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन कराना होगा. उसके बाद जिन उम्मीदवारों का चयन VAO के पद पर हो जाएगा उनकी पोस्टिंग गांव में की जाएगी और गांव का इंचार्ज बने रहने तक उन्हें वहीं रहना होगा. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का 10वीं तक पास होना अनिवार्य है. वीएओ पद पर चयनित उम्मीदवारों को 19,500 से लेकर 62,000 रुपये तक का वेतन मिलेगा.