Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • TNPSC civil service 2018 Result: तमिलनाडू सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, @ tnpsc.gov.in पर ऐसे देखें

TNPSC civil service 2018 Result: तमिलनाडू सिविल सर्विस मेन्स परीक्षा का रिजल्ट जारी, @ tnpsc.gov.in पर ऐसे देखें

TNPSC civil service 2018 Result: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग मेन लिखित परीक्षा 2014-16 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. ये नतीजे @ tnpsc.gov.in पर देख सकते हैं. जानें कैसे इसके नतीजे देखे जा सकते हैं. इसकी परीक्षा 2017 में 13,14 और 15 अक्टूबर को आयोजित की गई थीं.

Advertisement
TNPSC civil service 2018 Result
  • December 31, 2018 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ने अपनी मेन लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं. ये नतीजे कम्बाइंड सिविल सर्विस 1 (ग्रुप आई सर्विस) 2014-16 के लिए जारी किए गए हैं. सोमवार को तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर नतीजे घोषित किए गए. इसके लिए परीक्षा 13, 14 और 15 अक्टूबर 2017 को आयोजित की गई थी. कम्बाइंड सिविल सर्विस 1 (ग्रुप आई सर्विस) 2014-16 मेन परीक्षा के परिणाम तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट @ tnpsc.gov.in पर देख सकते हैं.

स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुलेगी जिसमें पास हुए उम्मीदवारों के रोल नंबर एक साथ लिखे होंगे. इसमें से उम्मीदवार को अपना रोल नंबर खोजना होगा. जिनके रोल नंबर इस में नहीं दिए गए हैं वो इस परीक्षा में फेल रहे. इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवारों को अब मौखिक परीक्षा देनी होगी. ये परीक्षा 21 से 25 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी. मौखिक परीक्षा तमिलनाडु लोक सेवा आयोग, तीएनपीएससी रोड, चेन्नई में आयोजित की जाएगी.

इसके लिए लिखित परीक्षा में पास हुए सभी उम्मीदवारों को अपने ऑनलाइन आवेदन के दौरान जमा किए गए सभी कागजों की ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स को लेकर जाना होगा. वहीं इस मौखिक परीक्षा के लिए एक डीटेल में समय और तारीख की जानकारी तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी. तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की मेन लिखित परीक्षा कम्बाइंड सिविल सर्विस 1 (ग्रुप आई सर्विस) 2014-16 के नतीजे देखने के लिए यहां क्लिक करें.

UPSC Calendar 2019: यूपीएससी कैलेंडर 2019 जारी, यहां देखें महत्वपूर्ण परीक्षा और तारीखें @ upsc.gov.in

RRB JE recruitment 2019: आरआरबी जेई पोस्ट पर घटाई गई 546 पोस्ट, अब होंगी 13,487 होंगी भर्तियां @rrbcdg.gov.in

Tags

Advertisement