Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • TNPSC Answer Key 2019 Released: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 जारी, tnpsc.gov.in पर देखें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की तारीख

TNPSC Answer Key 2019 Released: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 जारी, tnpsc.gov.in पर देखें ऑब्जेक्शन दर्ज कराने की तारीख

TNPSC Answer Key 2019 Released: तमिलनाडु लोक सेवा आयोग द्वारा बीते 23 जून को जूनियर एनालिस्ट पदों की भर्ती के लिए प्रदेशभर में आयोजित एग्जाम की आंसर की जारी कर दी गई हैं. अभ्यर्थी तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन टीएनपीएससी की वेबसाइट tnpsc.gov.in पर टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 पीडीएफ फॉर्मेट में देखने के साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं. 4 जुलाई से आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है.

Advertisement
TNPSC Junior Analyst Answer Key 2019 released
  • June 28, 2019 4:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

चेन्नई. TNPSC Answer Key 2019 Released: तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन (TNPSC) ने बीते दिनों जूनियर एनालिस्ट पदों की भर्ती के लिए आयोजित एग्जाम की संभावित आंसर की जारी कर दी है. जो भी अभ्यर्थी टीएनपीएससी द्वारा जूनियर एनालिस्ट पोस्ट की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाकर टीएनपीएससी आंसर की देख सकते हैं. अभ्यर्थी 4 जुलाई के बाद आंसर की से जुड़ी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं.

टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट एग्जाम 2019 का आयोजन बीते 23 जून को किया गया था. प्रदेशभर में आयोजित इस परीक्षा में हजारों स्टूडेंट ने हिस्सा लिया था. अब टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 देखने के बाद अभ्यर्थियों अपने परफॉर्मेंस का मुल्यांकन कर सकते हैं और अनुमान लगा सकते हैं कि उनका लिखित परीक्षा में चयन होगा या नहीं. अभ्यर्थी सब्जेक्ट के आधार पर आंसर की देख सकते हैं. टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 पीडीएफ फॉर्मेट में है जिसे आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है.

ऐसे देखें टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 (Know How to check TNPSC junior analyst Answer Key 2019)

– तमिलनाडु पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा जूनियर एनालिस्ट की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल स्टूडेंट टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 देखने के लिए सबसे पहले टीएनपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट tnpsc.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद टीएनपीएससी होमपेज पर दिख रहे TNPSC Junior Analyst Answer Key 2019 लिंक पर क्लिक करें.
– इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें स्टूडेंट को subject wise Answer keys for TNPSC Answer Key 2019 दिख जाएगा.
– टीएनपीएससी जूनियर एनालिस्ट आंसर की 2019 की एक कॉपी डाउनलोड कर लें और भविष्य की जरूरतों के लिए एक कॉपी अपने पास रख लें.

RRB NTPC Recruitment 2019: भारतीय रेलवे में जीडीसीई के तहत एनटीपीसी पदों पर भर्ती, आरआरसी की वेबसाइट rrc-wr.com पर करें आवेदन

RRB ALP Technician Recruitment 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड इलाहाबाद ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल के लिए जारी किया 2nd शेड्यूल, rrbald.gov.in पर करें चेक

Tags

Advertisement