TNEB TANGEDCO Recruitment 2019: तमिलनाडु जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन (TANGEDCO) और तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (TNEB) में गैंगमेन ट्रेनी पद की 5000 वैकेंसी हैं. अभ्यर्थी तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर 30 मई तक आवेदन डाल सकते हैं. आवेदन की तारीख खत्म हो गई थी, लेकिन इसे बढ़ा दी गई हैं. टीएनईबी और टीएएनजीईडीसीओ में गैंगमेन ट्रेनी पोस्ट की भर्ती से जुड़ीं सारी जानकारियां www.tangedco.gov.in पर ले सकते हैं.
नई दिल्ली. TNEB TANGEDCO Recruitment 2019: तमिलनाडु जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन (TANGEDCO) और तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड (TNEB) ने गैंगमेन पद की 5000 वैकेंसी के लिए आवेदन डालने की तारीख बढ़ा दी है. तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और तमिलनाडु जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन ने गैंगमेन पद की भर्ती से जुड़ा नया नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें आवेदन प्रक्रिया और बढ़ी तारीख के बारे में डिटेल में बताया गया है. अभ्यर्थी अब TANGEDCO और TNEB द्वारा गैंगमेन पद की भर्ती के लिए 30 मई तक अप्लाई कर सकते हैं.
यहां बता दूं कि तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और तमिलनाडु जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन ने गैंगमेन पोस्ट से जुड़ी डिटेल के बारे में एंप्लॉयमेंट नोटिफिकेशन जारी किया है जिसके मुताबिक TNEB TANGEDCO Recruitment 2019 के लिए अभ्यर्थी 1 जून तक Canara Bank, Indian Bank और Indian Overseas Bank में अप्लिकेशन फीस जमा करा सकते हैं.
मालूम हो कि तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और तमिलनाडु जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन ने गैंगमेन (ट्रेनी) की 5000 वैकेंसी निकाली है जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन डाले जाएंगे. बीते 22 मार्च से ही आवेदन प्रक्रिया जारी है और आखिरी तारीख 22 अप्रैल थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 30 मई कर दिया गया है. गैंगमेन के पद पर नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को 2 साल की ट्रेनिंग दी जाएगी और इस दौरान उन्हें हर महीने 15,000 रुपये मिलेंगे. 2 साल की ट्रेनिंग सफलतापूर्वक पूरी करने के बाद कर्मचारियों को लेवल 1 के तहत 16,400 से लेकर 51,500 रुपये तक वेतन मिलेगा.
जानें कौन कर सकते हैं TANGEDCO TNEB Gangman पोस्ट के लिए अप्लाई: तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड और तमिलनाडु जेनरेशन और डिस्ट्रिब्यूशन कॉरपोरेशन द्वारा गैंगमेन पद की 5000 वैकेंसी के लिए वो अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं जो 5वीं पास हैं. यहां एक बात सबसे जरूरी है कि अभ्यर्थियों के तमिल भाषा की जानकारी होना जरूरी है. हालांकि जिन्हें तमिल भाषा की ज्यादा जानकारी नहीं है, वे भी गैंगमेन पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 40 साल तक के अभ्यर्थी गैंगमेन पोस्ट के लिए अप्ला कर सकते हैं.