TNDTE Revaluation Result 2019: तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय री इवेल्यूएशन 2019 परिणाम 3 जुलाई को tndte.gov.in पर होंगे जारी, पाएं फुल अपडेट

TNDTE Revaluation Result 2019: तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय, परीक्षा के री इवेल्यूएशन 2019 परिणाम 3 जुलाई को जारी किए जाएंगे. परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जारी किए जाएंगे. परिणाम एक से 6ठे सैमेस्टर के लिए जारी किए जाएंगे. परिणाम से जुड़ी कोई भी जानकारी यहां पाएं. जानें परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र tndte.gov.in पर परिणाम कैसे देख सकते हैं.

Advertisement
TNDTE Revaluation Result 2019: तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय री इवेल्यूएशन 2019 परिणाम 3 जुलाई को tndte.gov.in पर होंगे जारी, पाएं फुल अपडेट

Aanchal Pandey

  • June 13, 2019 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

चेन्न्ई. तमिलनाडु तकनीकी शिक्षा निदेशालय, टीएनडीटीई परीक्षा रि इवेल्यूएशन 2019 परिणाम जुलाई में जारी करेगा. संभावना है कि परिणाम 3 जुलाई को जारी हो सकता है. डीओटीई पॉलिटेक्निक/ डिप्लोमा री इवेल्यूएशन परिणाम 2019 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार टीएनडीटीई की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं. परिणाम एक से छह तक सेमेस्टर के लिए घोषित किया जाएगा.

बोर्ड ने मई के महीने में पहले ही डिप्लोमा/ पॉलिटेक्निक परिणाम घोषित कर दिया है. उम्मीदवार जो पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो 5 जून से 25 जून 2019 तक खुद को पंजीकृत कर सकते हैं. शुल्क का भुगतान इस समय अवधि के दौरान ही किया जाना चाहिए. उम्मीदवार नीचे दिए गए इन सरल चरणों के माध्यम से अपना परिणाम देख सकते हैं.

टीएनडीटीई री इवेल्यूएशन परिणाम 2019 कैसें करें चेक

  • टीएनडीटीई की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर उपलब्ध डॉट पॉलीटेक्निक/ डिप्लोमा रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर डालना होगा और सबमिट पर क्लिक करना होगा.
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित होने के बाद आप अपना परिणाम देख सकते हैं.
  • परिणाम की जांच करें और आगे की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी प्रिंट निकाल कर रखें.

बता दें कि अभी उम्मीदवार अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं और परिणाम से असंतुष्ट छात्र वेबसाइट की मदद से दोबारा परिणाम जांच के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसी के बाद 3 जुलाई को री इवेल्यूएशन परिणाम जुलाई में जारी होगा. मुख्य परीक्षा परिणाम 4 जून 2019 को घोषित किया गया था. उम्मीदवार अपना टीएन डीओटीई अप्रैल 2019 डिप्लोमा परिणाम आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर देख सकते हैं. टीएन डीओटीई की टीएनडीटीई हर साल दो बार डिप्लोमा परीक्षा आयोजित करती है. ऑड सेमेस्टर के लिए, परीक्षाएं अक्टूबर या नवंबर में आयोजित की जाती हैं और इवन सेमेस्टर के लिए परीक्षा​कि मार्च और अप्रैल में आयोजित की जाती हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपनी असल मार्कशीट कॉलेज से प्राप्त करें.

IGNOU MBA B.Ed Entrance Test 2019: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में एमबीए (OPENMAT)और बीएड के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराएगी एंट्रेंस टेस्ट, ऐसे करें आवेदन www.ignou.ac.in

Jharkhand JAC 11th 12th Vocational Result 2019: झारखंड जेएसी बोर्ड ने जारी किए कक्षा 11वीं और 12वीं वोकेशनल के परिणाम, jacresults.com पर करें चेक

Tags

Advertisement