TNDTE Results 2019: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) ने टीएनडीटीई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) की तरफ से टीएनडीटीई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एग्जाम 2019 का आयोजन अक्टूबर महीने में किया गया था.
तमिलनाडु. TNDTE Results 2019: टीएनडीटीई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा रिजल्ट 2019 जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) ने टीएनडीटीई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा रिजल्ट 2019 जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल हो चुके उम्मीदवार तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) की आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं. रिजल्ट के बाद शुरू होने वाली प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं. नोटिफिकेशन में इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी हुई है.
बता दें कि तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) की तरफ से टीएनडीटीई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एग्जाम 2019 का आयोजन अक्टूबर महीने में किया गया था. तमिलाडु के विभिन्न कॉलेजों में इंजीनियरिंग और डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए हर वर्ष टीएनडीटीई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एग्जाम का आयोजन दो बार किया जाता है. पहले और तीसरे सेमेस्टर एग्जाम का आयोजन अक्टूबर महीने में किया जाता है. दूसरे और चौथे सेमेस्टर एग्जाम का आयोजन अप्रैल और मई के महीने में किया जाता है. पहले सेमेस्टर की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर 2019 को प्रैक्टिकल एग्जाम का आयोजन किया गया था और 22 अक्टूबर 2019 को थ्योरी पेपर का आयोजन किया गया था.
TNDTE Results 2019 ऐसे करें डाउनलोड
टीएनडीटीई पॉलिटेक्निक डिप्लोमा रिजल्ट 2019 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट tndte.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर दिख रहे TNDTE Result 2019 for the October-November Exams के लिंक पर क्लिक करें.
TNDTE Result 2019 for the October-November Exams लिंक पर क्लिक करते ही नया पेज ओपन होगा.
नये पेज पर मांगी गई सारी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
सबमिट बटन पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.
आगे की जरूरत के लिए उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिंटआउट अपने पास रख सकते हैं.
तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (TNDTE) की तरफ से टीएनडीटीई अप्रेल एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत 5 फरवरी 2020 को हुई थी. वहीं परीक्षा का एडमिट कार्ड 21 मार्च 2020 को जारी किया गया था. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा का आयोजन 23 मार्च 2020 को किया गया था. थ्योरी पेपर का आयोजन 3 अप्रैल 2020 को किया गया था.