TNDTE Re evaluation Result 2019: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन टीएनडीटीई आज 3 जुलाई को टीएनडीटीई परीक्षा 2019 का पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट जारी करेगा. उम्मीदवारों पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था वे लोग परिणाम जारी होने के बाद टीएनडीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.tndte.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे.
चेन्नई: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन, टीएनडीटीई आज टीएनडीटीई परीक्षा 2019 का पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट आज यानी कि 3 जुलाई को जारी करेगा. जिन उम्मीदवारों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था वे लोग टीएनडीटीई की ऑफिशियल वेबसाइट www.tndte.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे. आपको बता दें कि TNDTE बोर्ड पहले ही छह सेमेस्टर तक का परिणाम घोषित कर चुका है, जिसके बाद आज री इवेल्यूएशन रिजल्ट को जारी किया जा रहा है.
TNDTE बोर्ड ने अप्रैल में हुई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक परीक्षा के परिणाम को 5 जून में घोषित कर दिया था. इसके बाद उम्मीदवारों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए 5 जून से 25 जून 2019 तक समय दिया गया था. रि इवेल्यूशन के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने पुनर्मूल्यांकन रिजल्ट को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर चेक कर सकते हैं.
How to Check TNDTE Re evaluation Result 2019: टीएनडीटीई पुनर्मूल्यांकन परिणाम 2019 कैसें करें चेक
तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन टीएनडीटीई परीक्षा को हर साल दो बार डिप्लोमा परीक्षा आयोजित करता है. ऑड सेमेस्टर के लिए, परीक्षाएं अक्टूबर या नवंबर में आयोजित की जाती हैं और इवेन सेमेस्टर के लिए परीक्षा मार्च और अप्रैल में आयोजित की जाती हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि अपनी ऑरिजनल मार्कशीट को कॉलेज से प्राप्त करें.