TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 1060 पॉलिटेक्निक टीचर के पदों पर मांगे आवेदन, अप्लाई trb.tn.nic.in

TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सरकारी पॉलिटेक्निक और स्पेशल इंस्टीट्यूट में 1060 लेक्चरर पदों पर आवेदन मांगे हैं. योग्य इच्छुक उम्मीदवार तमिलनाडु रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. टीएनटीआरबी द्वारा मांगे गए टीचर्स के पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा.

Advertisement
TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 1060  पॉलिटेक्निक टीचर के पदों पर मांगे आवेदन, अप्लाई trb.tn.nic.in

Aanchal Pandey

  • November 28, 2019 10:58 am Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड (TNTRB) ने सरकारी पॉलिटेक्निक और स्पेशल इंस्टीट्यूट में 1060 लेक्चरर पदों पर आवेदन मांगे हैं. राज्य के सरकारी पॉलिटेक्निक में टीचर बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए ये बेहतरीन मौका है. टीएलटीआरबी द्वारा मांगे गए टीचर्स के पदों पर ऑनलाइन अप्लाई किया जाएगा. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट बोर्ड की ऑफिशियल वेबासाइट trb.tn.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट द्वारा जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक बोर्ड राज्य में 1060 पदों पर सरकारी पॉलिटेक्निक और स्पेशल इंस्टीट्यूट जिनमें इंजीनियरिंग कॉलेज गैर इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं. पदों पर सिलेक्ट होने वाले कैंडिडेट्स को 56100 रुपये से लेकर 177500 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिए जाएंगे.

https://youtu.be/qUoA9UpU3Uo

TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: महत्वपूर्ण तिथि

नोटिफिकेशन की तारीख- 27 नवंबर 2019

ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख- अभी घोषित किया जाना बाकी

फॉर्म भरने की अंतिम तारीख- अभी घोषित किया जाना बाकी

कम्प्युटर आधारित परीक्षा की तारीख- अभी घोषित किया जाना बाकी

TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: एग्जाम फीस

तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट द्वारा मांगे गए लेक्चरर के पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को फीस भी चुकानी होगी. जेनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 600 रुपये एग्जाम फीस के रूप में देय होगा. इसके अलावा एससी, एसटी, और दिव्यांग उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस अदा करना होगा. ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म अप्लाई करते वक्त नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के जरिए ये फीस पे की जाएगी.

TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: आयु सीमा

तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 57 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इससे ज्यादा की उम्र के कैंडिडेट्स के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: शैक्षिक योग्तयता

इंजीनियरिंग कॉलेज में लेक्चरर बनने के लिए कैंडिडेट को इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्चर में डिग्री होना अनिवार्य है. इसके अलावा कैंडिडेट्स के कम से कम 60 फीसदी अंक होना चाहिए. इसके अलावा यदि कैंडिडेट ने इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी और आर्किटेक्टर में यदि मास्टर डिग्री की हुई है तो कम से कम फर्स्ट क्लास पास होना अनिवार्य है.

टीएनटीआरबी द्वारा मांगे गए आवेदन के लिए आर्टिक्टेचर के लिए वैकेंसी नहीं हैं इसलिए बी आर्किटेक्चर वाले इन पदों पर अप्लाई नहीं कर सकते. इसके अलावा इंजीनियरिंग को छोड़ दूसरे पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मास्टर डिग्री फर्स्ट क्लास पास होना अनिवार्य है.

TN TRB Polytechnic Lecturer Recruitment 2019: कैसे करें अप्लाई.

जो कैंडिडेट तमिलनाडु टीचर रिक्रूटमेंट के पदों पर अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट trb.tn.nic.in पर जाना होगा. इसके बाद फॉर्म भरने के स्टेप के अनुसार आवेदन किया जा सकेगा. ऑनलाइन के अलावा किसी तरह भेजा गय एप्लिकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Also Read:

MP Teachers Proficiency Test: दक्षता परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षको को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देगी मध्य प्रदेश सरकार

Rajastha RBSE Class 10th and 12th Pre Board Exam 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए पहली बार आयोजित कराएगा प्रीबोर्ड एग्जाम

RPF Constable Result 2019 Declared: आरपीएफ कॉन्स्टेबल ग्रुप बी और ई फाइनल मेरिट लिस्ट जारी, cpanc.rpfonlinereg.org पर करें चेक

Tags

Advertisement