नई दिल्ली: तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ। डीजीई तमिनलाडु ने हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे छात्र जिन्होंने इस साल की तमिलनाडु बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं। […]
नई दिल्ली: तमिलनाडु बोर्ड के 12वीं के छात्रों का इंतजार अब जाकर खत्म हुआ। डीजीई तमिनलाडु ने हायर सेकेंडरी परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। वे छात्र जिन्होंने इस साल की तमिलनाडु बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बताए गए स्टेप्स फॉलो करके रिजल्ट देख सकते हैं।
तमिलनाडु बोर्ड के बारहवीं का रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – tnresults.nic.in, dge.tn.gov.in। अपना रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को अपना रोल नंबर डालना होगा। जिसके बाद ही छात्र ऑनलाइन रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस बार तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 7.5 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था।
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं यानी tnresults.nic.in पर या dge.tn.gov.in पर।
यहां Tamil Nadu HSE+2 Result 2024 Link नाम का एक लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें।
क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा। इस पेज पर जाकर आपको अपने डिटेल जैसे रोल नंबर आदि डालने होंगे।
डिटेल डालने के बाद सबमिट का बटन दबा दें।
बटन दबाते ही आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
वहां से आप उसे चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट निकाल लें।
तमिलनाडु बोर्ड 12वीं की परीक्षा का आयोजन 1 से 22 मार्च 2024 के बीच किया गया था और आज यानी 6 मई को रिजल्ट जारी किया गया है। जो छात्र अपने रिजल्ट से खुश नहीं हैं वे रीइवैल्युएशन के लिए 24 मई तक अप्लाई कर सकते हैं।
यह भी पढ़े-
CISCE Result 2024: आज आईसीएसई जारी करेगा कक्षा 10वीं और आईएससी 12वीं के परिणाम, इस तरह करें चेक