Inkhabar logo
Google News
इस आदमी ने की 120 से ज्यादा शादियां, छोटी उम्र की लड़कियों को बनाया पत्नी

इस आदमी ने की 120 से ज्यादा शादियां, छोटी उम्र की लड़कियों को बनाया पत्नी

नई दिल्ली : दुनिया में कई लोग हैं जो अपने अजीबोगरीब कारनामों के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक शख्स इन दिनों काफी चर्चा में है। उसके बारे में जानकर आप जरूर हैरत में पड़ जाएंगे और सोचेंगे कि कोई ऐसा कैसे कर सकता है। हम बात कर रहे हैं थाईलैंड के नाकोन नायक प्रांत के रहने वाले टैम्बोन प्रसेर्ट की, जिन्होंने अपने जीवन में 120 बार शादी की है। फिलहाल इन दिनों तंबन की कहानी इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है।

पेशे से बिल्डर तंबन उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने फोन नाम की लड़की से शादी की थी जो उनसे 27 साल छोटी थी। उनके बारे में कहा जाता है कि वह जिस शहर में घर बनवाना शुरू करते हैं, उसी शहर में शादी कर लेता है । हैरानी की बात यह है कि तंबन की सभी पत्नियां उनकी शादी के बारे में अच्छी तरह से जानती हैं, लेकिन उन्हें इससे कोई ऐतराज भी नहीं होता हैं ।

शादियां हुई गैरकानूनी तरीके से

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तंबन ने ये सभी शादियां गैरकानूनी तरीके से की हैं, क्योंकि थाईलैंड के कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक से अधिक बार शादी नहीं कर सकता और यह कृत्य पूरी तरह से गैरकानूनी है। हालांकि, जब तंबन किसी लड़की से शादी करता है तो वह सबसे पहले उसके माता-पिता से रिश्ते के बारे में बात करता है।

 

बड़ी उम्र की महिलाएं पसंद नहीं

 

मीडिया से बात करते हुए तंबन कहा कि मेरी 120 से ज्यादा पत्नियां और 28 से ज्यादा बच्चे हैं। मेरी पहली शादी 17 साल की उम्र में हुई थी। इसके बाद मेरी जिंदगी में कई महिलाएं आईं। मैं जहां भी अपने काम के लिए जाता हूं और मुझे मुझसे छोटी उम्र की लड़कियां पसंद आती हैं तो मैं उससे शादी कर लेता हूं क्योंकि मुझे बड़ी उम्र की महिलाएं पसंद नहीं हैं।

 

यह भी पढ़ें :

ये लड़का अंबानी से पैसे निकालकर ही मानेगा, किया कुछ ऐसा काम कि लोग बोले-जियो ड्रीमर

Amazon पर किचन से सामान मिल रहे है आधे दाम पर, ये मौका ना छोड़ें

Tags

inkahabrinkahabr hindiThailand Tambon Prasert
विज्ञापन