Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission: UPSSSC यानी कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए नियुक्ति की जानकारी दी है. बताते चलें कि UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in है. इसके आवेदन करने के लिए PET 2021 यानी Preliminary Eligibility Test से पास होना जरूरी […]
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission: UPSSSC यानी कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए नियुक्ति की जानकारी दी है. बताते चलें कि UPSSSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in है. इसके आवेदन करने के लिए PET 2021 यानी Preliminary Eligibility Test से पास होना जरूरी है. इसके आवेदन की अवधि की बात करें तो उम्मीदवार 21 नवंबर 2022 से 14 दिसंबर 2022 तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
UPSSSC भर्ती 2022 के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही आपको टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 WPM और अंग्रेजी में 30 WPM टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल व अधिकतम आयु 40 साल तक होनी चाहिए। इसके साथ ही आपके पास UPSSSC PET 2021 स्कोर कार्ड भी होना चाहिए. वहीं जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए कुल 1216 वैकेंसी मुहैया करवाई गई है. इसमें से जनरल कैटेगरी के लिए 515 वैकेंसी व 338 वैकेंसी OBC कैटेगरी के लिए व शेष अन्य कैटेगरी के लिए है.
आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करके अपनी निजी जानकारी दर्ज कर दें. जानकारी भरने के बाद ऑनलाइन अपना आवेदन पत्र सबमिट कर दें. इसके बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल लें.
आपको बता दें, सभी केटेगरी यानी कि जनरल / OBC / EW/ SC / ST/ दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए 25 रुपये ही है. इस शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक एसबीआई के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा. इसके अलावा और अन्य जानकारी के लिए आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.