आने वाले साल में NEET UG एग्जाम में होंगे ये बदलाव, इन बातों को करले नोट

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षाओं में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अक्टूबर के अंत में जारी होनी है। इस बीच अगले साल होने वाली नीट यूजी परीक्षा में होने वाले बदलावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नीट यूजी 2025 परीक्षा […]

Advertisement
आने वाले साल में NEET UG एग्जाम में होंगे ये बदलाव, इन बातों को करले नोट

Manisha Shukla

  • October 25, 2024 11:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 4 weeks ago

नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की परीक्षाओं में सुधार के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है, जिसकी रिपोर्ट अक्टूबर के अंत में जारी होनी है। इस बीच अगले साल होने वाली नीट यूजी परीक्षा में होने वाले बदलावों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलावों को लेकर हाल ही में एक आरटीआई दायर की गई थी।

एनटीए की ओर से आरटीआई के जवाब में कुछ अहम बातें सामने आई हैं। आपको बता दें कि यह आरटीआई आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. विवेक पांडे ने दायर की थी। इसमें उन्होंने जुलाई और अगस्त 2024 में नीट 2025 परीक्षा पैटर्न में होने वाले बदलावों की जानकारी मांगी थी। इसका जवाब देते हुए एनटीए ने कहा है कि फिलहाल नीट यूजी 2025 परीक्षा पैटर्न में संभावित बदलावों पर चर्चा की जा रही है। वहीं, आरटीआई में नीट 2024 और नीट 2025 परीक्षा के संबंध में हुई बैठकों का ब्योरा भी मांगा गया था।

NEET UG 2025 परीक्षा में बदलाव

इसके जवाब में बताया गया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर एक उच्च स्तरीय जांच समिति इस मामले पर विचार कर रही है। इस समिति के अनुसार अगले साल NEET UG 2025 परीक्षा में बदलाव किए जाएंगे। आरटीआई के जवाब में मिले जवाब ने NEET UG उम्मीदवारों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। परीक्षा पैटर्न में कोई भी बदलाव लाखों छात्रों को प्रभावित कर सकता है। NEET परीक्षा प्रारूप में सबसे छोटा बदलाव भी छात्रों की परीक्षा की तैयारी और उसमें शामिल होने के तरीके को प्रभावित कर सकता है।

तय होंगी गाइडलाइन्स

एनटीए सूत्रों का कहना है कि जब तक समिति की रिपोर्ट के आधार पर गाइडलाइन्स जारी नहीं हो जातीं, तब तक यह तय नहीं किया जा सकता कि कौन सी परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और कौन सी परीक्षा पेन और पेपर मोड में होगी। आपको बता दें कि भारत में मेडिकल कोर्स के लिए सबसे महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाओं में से एक NEET UG छात्रों के शैक्षणिक भविष्य और देश में आवश्यक मेडिकल सुविधाओं को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

 

यह भी पढ़ें :-

Advertisement