नई दिल्ली। दुनिया में तमाम प्रकार की बीमारियां होती है, कुछ बीमारियों का इलाज तो संभव होता है लेकिन कुछ बीमारियां तो लाइलाज ही होती हैं। साथ ही कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनका इलाज तो है लेकिन वह इतना महंगा है कि, आम आदमी के द्वारा वह उपचार करना संभव नहीं है। आज हम आपको […]
नई दिल्ली। दुनिया में तमाम प्रकार की बीमारियां होती है, कुछ बीमारियों का इलाज तो संभव होता है लेकिन कुछ बीमारियां तो लाइलाज ही होती हैं। साथ ही कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनका इलाज तो है लेकिन वह इतना महंगा है कि, आम आदमी के द्वारा वह उपचार करना संभव नहीं है। आज हम आपको एक ऐसी दवाई के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे महंगी दवाई है। जिसकी कीमत के बारे में जानकर आपके होश उड़ जाएंगे।
हम जिस दवाई की बात कर रहे हैं उसका नाम है हेमजेनिक्स इसे हाल ही में अमरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने देश में बेचने की स्वीकृति प्रदान की हैष इस दवाई को बनाने वाली कंपनी सीएसएल बेहरिंग ने इसके एक डोज की कीमत लगभग 35 लाख डॉलर बताई है। इस कीमत के साथ इसे विश्व की सबसे महंगी दवाई की सूची में रख दिया गया है।
35 लाख डॉलर में बिकने वाली इस दवाई का नाम हेमजेनिक्स है जैसा की नाम से ही स्पष्ट है कि, यह दवाई जीन संबंधी बीमारियों में ही प्रयोग में लाई जाती है। हीमोफीलिया बी नाम की बीमरी को सही करने के लिए इस दवाई का प्रयोग किया जाता है। यह बीमारी बहुत ही चयनित लोगों को होती है इसलिए आम आदमी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।