• होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का जल्द ही खत्म होगा इंतज़ार, इस दिन आएंगे परिणाम

बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट का जल्द ही खत्म होगा इंतज़ार, इस दिन आएंगे परिणाम

बिहार बोर्ड 10वीं के अभ्यर्थियों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। BSEB मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025, सोमवार से शुरू हो हुई थी। परीक्षा के लिए राज्य के कुल 15.85 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। एग्जाम राज्य के कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसी बीच आइए जानते है कि 10वीं को रिजल्ट कब घोषित होगा.

Bihar Board 10th Result 2025
inkhbar News
  • March 25, 2025 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 1 day ago

पटना: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड 10वीं और 12वीं के बोर्ड के परिणामों की घोषणा करेगा। बिहार बोर्ड जल्दी ही दोनों के नतीजों का ऐलान करेगा। जो कि मंगलवार 25 मार्च को जारी किया जाएगा। लगभग 13 लाख छात्रों का 12वीं का रिजल्ट जारी होगा। 12वीं का रिजल्ट आने के बाद बोर्ड द्वारा ट्वीट के माध्यम से 10वीं के रिजल्ट की डेट घोषित की जाएगी।

रिजल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट

अभ्यर्थी secondary.biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, bsebmatric.org वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे। छात्रों से अपील है कि लगातार ऑफिशियल वेबसाइट पर अपनी नजर बनाए रखें। इसी बीच बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों की बेचैनी बढ़ गई है। बिहार बोर्ड 10वीं के अभ्यर्थियों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है। BSEB मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी 2025, सोमवार से शुरू हो हुई थी। 12वीं का रिजल्ट आज दोपहर 1:15 बजे जारी कर दिया जाएगा।

दो पालियों में आयोजित कराया था पेपर

परीक्षा के लिए राज्य के कुल 15.85 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया था। एग्जाम राज्य के कुल 1677 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में निर्धारित की गई थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक हुई थी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक थी। यहां छात्रों को पेपर करने के लिए कुल 3 घंटे 15 मिनट तक का समय दिया गया था।

इस तरह चेक करें अपना रिजल्ट

सबसे पहले BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर जाएं। होमपेज पर BSEB Bihar Board 10th Result 2025 लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना रोल नंबर, रोल कोड, सिक्योरिटी कोड जैसी अन्य जानकारी को भरें। इसके बाद मैट्रिक का रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जाएगा। आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।

ये भी पढ़ें: क्यों मांगू माफ़ी? कुणाल कामरा ने दिखाए तेवर बोले नहीं डरता भीड़ से, नेताओं का मज़ाक उड़ाना गलत थोड़े न