NEET UG 2024 : 61 टॉपर्स से घटकर 17 हुए, बाजी मारी सीकर के विद्यार्थियों ने

नई दिल्ली: नीट यूजी 2024 की मेरिट सूची आखिरकार जारी हो गई है। कुल 17 टॉपर घोषित किए गये हैं. 720 में से 17 विद्यार्थियों ने 720 अंक प्राप्त किए हैं। 4 जून को घोषित रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या 61 थी. केंद्रीय नतीजे घोषित होने के बाद राजस्थान के सीकर और कोटा चर्चा में […]

NEET UG 2024 : 61 टॉपर्स से घटकर 17 हुए, बाजी मारी सीकर के विद्यार्थियों ने
inkhbar News
  • July 26, 2024 11:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: नीट यूजी 2024 की मेरिट सूची आखिरकार जारी हो गई है। कुल 17 टॉपर घोषित किए गये हैं. 720 में से 17 विद्यार्थियों ने 720 अंक प्राप्त किए हैं। 4 जून को घोषित रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या 61 थी. केंद्रीय नतीजे घोषित होने के बाद राजस्थान के सीकर और कोटा चर्चा में हैं. नतीजों के मुताबिक सीकर और कोटा के नतीजे चौंकाने वाले हैं.

Postpone NEET UG 2022,' demand students as JEE Main, CBSE dates are close

राजस्थान के सीकर के 149 छात्रों ने 700 से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. जबकि कोटा के 74 विद्यार्थियों ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किये हैं. इस साल नीट के रिजल्ट ने कोटा को भी पछाड़ दिया है. सीकर राजस्थान का दूसरा कोटा बनकर उभरा है।

राजस्थान दूसरा कोटा बना

नीट रिजल्ट 2024 में देशभर के टॉप 1000 छात्रों में से 55 छात्र सीकर से हैं। ऐसे चार छात्र हैं जिन्होंने 720 अंक परीक्षा में प्राप्त किया हैं। जबकि कुल 149 छात्रों ने 700 से अधिक अंक हासिल किया हैं. रिजल्ट में सीकर के 3405 छात्र 60 हजार रैंक पर सफल हुए हैं. कोचिंग के क्षेत्र में कोटा से 2,033 टॉपर्स छात्र सफल हुए हैं. इसमें भी कोटा से केवल 74 विद्यार्थियों ने 700 से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

 

ये भी पढ़े:-भाग ले पेंटिंग कंपटीशन में, जीते ₹25000 तक इनाम

             अक्षय ऊर्जा इंटर्नशिप भारत 2024, जानिए कैसे करें अप्लाई

              LIC ने निकाली 200 पदों पर भर्ती, आज ही करें अप्लाई