नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट शेड्यूल 2024 (सीयूईटी-पीजी) की घोषणा कर दी है. हम आपको सूचित करते हैं कि CUET-UG आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
स्नातक कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए मुख्य परीक्षा विदेश के 26 शहरों सहित 380 शहरों के केंद्रों में 13 भाषाओं में आयोजित की जाने वाली है. दरअसल आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी से शुरू हुई और 26 मार्च को समाप्त होगी, और उम्मीदवार मई के दूसरे सप्ताह से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि CUET UG 2024 परीक्षा 15 मई से 31 मई तक आयोजित की जाएगी. साथ ही शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए CUET (UG) 2024 हाइब्रिड मोड में किया जाएगा.
दरअसल 13 भाषाओं में अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, और उर्दू में आयोजित की जाने वाली है. बता दें कि उम्मीदवारों को पिछले संस्करणों के विपरीत अधिकतम 6 विषयों को चुनने की अनुमति मिलेगी, और जब वो अधिकतम 10 विषयों में उपस्थित हो सकते थे, तो अधिकारी ने कहा है कि उम्मीदवारों की संख्या और विषय विकल्पों के बेस्ड पर परीक्षा कई दिनों में 2 या 3 पालियों में आयोजित की जाने वाली है.
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…