CUET UG 2024: सीयूईटी-यूजी के लिए Registration हुआ शुरू, जानें कब से भरें जाएंगे फॉर्म

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट शेड्यूल 2024 (सीयूईटी-पीजी) की घोषणा कर दी है. हम आपको सूचित करते हैं कि CUET-UG आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि ये परीक्षा 25 से 31 मई तक हाइब्रिड फॉर्मेट में रोजाना 2 से 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के […]

Advertisement
CUET UG 2024: सीयूईटी-यूजी के लिए Registration हुआ शुरू, जानें कब से भरें जाएंगे फॉर्म

Shiwani Mishra

  • February 28, 2024 1:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट शेड्यूल 2024 (सीयूईटी-पीजी) की घोषणा कर दी है. हम आपको सूचित करते हैं कि CUET-UG आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि ये परीक्षा 25 से 31 मई तक हाइब्रिड फॉर्मेट में रोजाना 2 से 3 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. परीक्षा के नतीजे 30 जून को घोषित किए जाएंगे. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की.

CUET UG Registration datesकब शुरू होगा CUET UG 2024 का रजिस्ट्रेशन? इस तारीख को होनी है परीक्षा |  CUET UG 2024 registration begins soon check details here | TV9 Bharatvarsh

1. आवेदन विंडो – 27 फरवरी से 26 मार्च (रात 11:50 बजे)
2. सुधार विंडो – 28 से 29 मार्च
3. परीक्षा शहर की घोषणा – 30 अप्रैल
4. प्रवेश पत्र – मई का दूसरा सप्ताह
5. परीक्षा तिथियां – 15 से 31 मई तक
6. उत्तर कुंजी – बाद में घोषित की जाएगी
7. परिणाम दिनांक – 30 जून

CUET UG 2024: एनटीए ने दी चेतावनीCUET UG 2024: इस बार हाइब्रिड मोड में होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा, आज से  Students करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जानें क्या-क्या हुए हैं बड़े बदलाव? - cuet  ug 2024 ...

हालांकि एनटीए ने कहा है कि “किसी भी परिस्थिति में उम्मीदवारों को एक-से-अधिक आवेदन पत्र भरने की अनुमति नहीं दी जाने वाली है, और ऐसे उम्मीदवारों के खिलाफ जिन्होंने एक-से- ज्यादा आवेदन पत्र भरे हैं, उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी”.

CUET UG 2024: ऐसे करें आवेदनCUET UG 2024 पंजीकरण कब शुरू होगा? परीक्षा से संबंधित हर विवरण के लिए यहां  क्लिक करें! – Latest Hindi News, Breaking News, Live News

1. आवेदन करने के बाद उम्मीदवार इन चरणों को पालन कर सकते हैं.
2. परीक्षा वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर जाएं.
3.CUET UG 2024 आवेदन पत्र लिंक खोलें.
4. नया उम्मीदवार पंजीकरण खोलें.
5. लॉग इन करने के बाद और आवेदन पत्र भरें.
6. जरुरी दस्तावेज अपलोड करें, और फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
7. अब आप अपना फॉर्म सबमिट करें और डाउनलोड करें.

Amazon AI Case: लेखक ने अमेजन के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज कराया, एआई के दुरुपयोग का दावा

Advertisement