लखनऊ : प्रयागराज में 24 फरवरी को प्रस्तावित यूपी बोर्ड की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। यह घोषणा उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने की। इस फैसले की मुख्य वजह महाकुंभ का आयोजन बताया जा रहा है, जिसके चलते प्रशासनिक और लॉजिस्टिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रभावित परीक्षा ये परीक्षाएं अब 9 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएंगी।
शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं की निगरानी के लिए स्थापित राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। इस कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रदेश भर के परीक्षा केंद्रों पर सतत निगरानी रखी जाएगी, ताकि परीक्षाएं पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सकें।
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से शुरू होंगी, जिसमें कुल 54,37,233 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 27,32,216 और इंटरमीडिएट के 27,05,017 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इस बार परीक्षा सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत कराई जाएगी, ताकि नकल और अन्य अनियमितताओं पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।
Circular
सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों से लाइव निगरानी की जाएगी।
संवेदनशील जिलों की विशेष निगरानी के लिए 17 जिलों में एसटीएफ और एलआईयू की तैनाती की जाएगी।
सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी, अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
परीक्षा केंद्रों पर गोपनीयता बनाए रखने के लिए कोडिंग सिस्टम लागू किया जाएगा।
किसी भी आपात स्थिति में अतिरिक्त प्रश्नपत्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि परीक्षा निष्पक्ष रूप से कराई जा सके।
यह भी पढ़ें :-
केजरीवाल को देना होगा पाई-पाई का हिसाब, CAG रिपोर्ट विधानसभा में होगा पेश
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया चटाएगी पाकिस्तान को धूल, सर्वे में लोग बोले- अब पड़ोसियों की खैर नहीं
USAID फंडिंग विवाद पर जगदीप धनखड़ की आई प्रतिक्रिया कहा- ”यह सब साजिश”…