दिल्ली मेट्रो में सरकारी नौकरी पाने का सपना होगा पूरा, इंजीनियर के पदों पर निकाली भर्ति

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में सरकारी नौकरी करने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए शानदार मौका है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने जूनियर इंजीनियर और सेक्शन इंजीनियर के पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को 17 सितंबर, 2024 तक ऑफलाइन आवेदन करना होगा।

वैकेंसी की संख्या

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य सेक्शन इंजीनियर और जूनियर इंजीनियर के कुल 2 पदों को भरना है.

वेतन

आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार सेक्शन इंजीनियर के लिए चयनित उम्मीदवारों को 59800 रुपये तक का मासिक वेतन मिलेगा. वहीं जूनियर इंजीनियर के लिए चयनित उम्मीदवार को 45400-51100 रुपये का मासिक वेतन मिलेगा.

योगयता

अधिसूचना के अनुसार आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु सीमा 55 वर्ष है, जबकि अधिकतम आयु सीमा 62 वर्ष है. यह भर्ती अनुभवी/वर्तमान में कार्यरत या सेवानिवृत्त अनुभवी कर्मचारियों के लिए है.

चयन प्रक्रिया

दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

कैसे करें आवेदन?

दिल्ली मेट्रो की इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरकर DMRC को भेजना होगा। आवेदन फॉर्म का प्रारूप नोटिफिकेशन में मौजूद है। इसका प्रिंटआउट लेकर और सारी जानकारी भरने के बाद उम्मीदवारों को संबंधित दस्तावेजों के साथ इसे ईमेल या स्पीड पोस्ट के जरिए एक लिफाफे में डालकर भेजना होगा। अंतिम तारीख 17 सितंबर है।

 

 

यह भी पढ़ें :- 

NTPC ने निकाली 250 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

 

Tags

delhi metroGovt Naukariinkhabarinkhabar HINDI NEWSjobsarkari naukari
विज्ञापन