Advertisement

Telangana TSLPRB SI answer keys 2018: SCT SI सिविल परीक्षा की आंसर की जारी @ tslprb.in

Telangana TSLPRB SI answer keys 2018: तेलंगना स्टेट लेविल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने SCT SI सिविल परीक्षा की आंसर की जारी की है. इसे चेक करने के लिए उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जा सकते हैं.

Advertisement
tslprb
  • August 27, 2018 5:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

तेलंगना. Telangana TSLPRB SI answer keys 2018: तेलंगना स्टेट लेविल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड (TSPRB) ने SCT SI सिविल पदों पर नियुक्ति के लिए हुई परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. उम्मीदवार ये आंसर की बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in से डाउनलोड कर सकते हैं. 1217 पदों पर नियुक्ति के लिए 26 अगस्त को ये परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीत आयोजित की गई थी. TSPRB की प्राथमिक लिखित परीक्षा में बैठे 1,88,715 उम्मीदवारों में से 1,88,482 को SCT SI सिविल और इसके समान परीक्षा के लिए चुना गया है. इस परीक्षा में कुस 1.78 लाख कैंडिडेट बैठे थे.

ऐसे चेक करें Telangana TSLPRB SI answer keys 2018:
-तेलंगना स्टेट लेविल पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tslprb.in पर जाएं.
-होम पेज पर कांस्टेबल सेक्शन में Telangana TSLPRB SI answer keys 2018: लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी.
-इसे डाउनलोड करके अपने आंसर चेक कर लें. अगर किसी के आंसर सही होने के बाद सही अंक नहीं दिए गए तो कैंडिडेट keyobjectionstslprb@gmail.com पर इसकी शिकायत 29 अगस्त तक भेज सकता है.

तेलंगना TSLPRB के इन पदों पर नियुक्ति
-तेलंगना पुलिस विभाग में स्टाइपेंडियरी केडेट ट्रेनी (SCT), पुलिस सब इंस्पेक्टर (महिला और पुरुष)- 710
-तेलंगना पुलिस विभाग में स्टाइपेंडियरी केडेट ट्रेनी(SCT), रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस(AR)(महिला और पुरुष)- 275
-तेलंगना पुलिस विभाग में स्टाइपेंडियरी केडेट ट्रेनी(SCT), रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (SAR CPL) (पुरुष)-5
-तेलंगना पुलिस विभाग में स्टाइपेंडियरी केडेट ट्रेनी(SCT), रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (TSSP) (पुरुष)-175
-तेलंगना पुलिस विभाग में स्टाइपेंडियरी केडेट ट्रेनी(SCT), रिजर्व सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (TSSP) (पुरुष) 15th Bn, TSSP में -16
-तेलंगना स्टेशन फायर ऑफिसर इन तेलंगना डिजास्टर रेस्पांस एंड फायर सर्विस विभाग- 19
-जेल और सुधार सेवा विभाग में उप जेलर: 15
-जेल और सुधार सेवा विभाग में सहायक मैट्रॉन: 2

JSSHS Delhi Recruitment 2018: जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सोसाइटी टीचिंग और नॉन-टीचिंग पदों पर वैकेंसी @ jsshs.org

SSC JHT Recruitment 2018: 1 सितंबर से एसएससी जेएचटी 2018 के लिए भरे जाएंगे ऑनलाइन फॉर्म

Tags

Advertisement