Telangana TS SSC 10th supplementary results 2018: परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट @ bse.telangana.gov.in

तेलंगाना टीएस एसएससी 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री (पूरक) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम 2018 के अंक नाम और ग्रेड के आधार पर जारी किए हैं. छात्र टीएस 10 वीं कक्षा के परिणाम bse.telangana.gov.in पर देख सकते हैं.

Advertisement
Telangana TS SSC 10th supplementary results 2018: परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट @ bse.telangana.gov.in

Aanchal Pandey

  • July 7, 2018 6:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

हैदराबाद. तेलंगाना माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की सप्लीमेंट्री परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. परीक्षा में उपस्थित छात्र बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर अपने रिजल्ट देख सकते हैं. परीक्षा 4 जून से 1 9 जून तक तेलंगाना बोर्ड द्वारा आयोजित की गई थी. इस साल 83.78 प्रतिशत छात्रों ने तेलंगाना एसएससी परीक्षा सफलतापूर्वक पास की थी.

जो छात्र परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे वे अब इसे देख सकते हैं. जिन छात्रों ने परीक्षा में नामांकन कराया था वे हॉल टिकट नंबर और कैप्चा जमा के द्वारा रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में होगा और इसमें पुराने अंक और नए होंगे. टीएस एसएससी पूरक परिणाम 2018 के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप पूरे पृष्ठ की जांच कर सकते हैं.

टीएस एसएससी पूरक परिणाम 2018 की जांच ऐसे करें. एपी एसएससी पूरक परिणाम 2018 यूपी बोर्ड 10 वीं सुधार परिणाम 2018 घोषित किया गया है.

टीएस एसएससी पूरक परिणाम 2018 ऐसे जांचें-
1- तेलंगाना राज्य बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bse.telangana.gov.in पर क्लिक करें.
2- TS SSC 10th supplementary results 2018 लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना हॉल टिकट नंबर और कैप्चा दर्ज करें.
4- आप क्रेडेंशियल्स दर्ज करें.
5- सबमिट करें बटन पर क्लिक करें.
6- उपर्युक्त चरणों का पालन करने के बाद, आप अपना परिणाम जांच सकेंगे.

Indian Army jobs 2018: 03 से 12 अगस्त तक हरियाणा के हिसार और रोहतक में सेना की मेगा भर्ती रैली

प्रकाश जावडेकर का बड़ा ऐलान, साल में दो बार आयोजित किए जाएंगे NEET Exams, UGC NET के एग्जॉम

MHT CET 2018: 08 जुलाई को जारी होगी महाराष्ट्र सीईटी 2018 दूसरी सीट आवंटन लिस्ट, ऐसे देखें @dtemaharashtra.gov.in

Tags

Advertisement