हैदराबाद. तेलंगाना बोर्ड फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर 2019 रिजल्ट कुछ ही पलों में जारी कर दिया जाएगा. तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी तेलंगाना बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट tsbie.cgg.gov.in, results.cgg.gov.in, bie.telangana.gov.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे. रिजल्ट डाउनलोड करने संबंधित पूरी जानकारी बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा माना बंडी की ऑफिशियल वेबसाइट manabadi.co पर जाकर चेक कर सकेंगे.
कैसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट : Telangana Board TS 11th and 12th result how to check
-तैलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://results.cgg.gov.in/ या http://bie.telangana.gov.in/ पर जाएं.
परिणाम 18 अप्रैल 2019 यानी कि गुरुवार को 5 बजे तक जारी किया जाएगा. छात्रों को ऑनलाइन परिणाम देखने को मिलेंगे. इसके अलावा छात्र अपने स्कूल में भी परिणाम देख सकते हैं. स्कूलों के लिए पूरी लिस्ट अलग से जारी की जाएगी. तेलंगाना बोर्ड के फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर परीक्षा में शामिल सभी स्कूलों को इसकी जानकारी दी गई है.
तेलंगाना बोर्डफर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर के अभ्यर्थियों को पास होने के लिए कम से कम 35 प्रतिशत अंक लाना जरूरी है. पिछले साल यानि 2018 में केवल 70 प्रतिशत छात्र ही तेलंगाना बोर्ड फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर की परिक्षा में पास हुए थे. इस साल बोर्ड ने नकल को रोकने के लिए भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रखे.
हर साल तेलंगाना बोर्ड परीक्षा परिणाम अप्रैल के बीच में जारी करता है. 2018 में भी तेलंगाना बोर्ड ने फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर का रिजल्ट मिड अप्रैल में जारी किया था. परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को तेलंगाना फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर परीक्षा 2019 के नतीजों का बेसब्री से इंतजार है. इस साल तेलंगाना बोर्ड फर्स्ट ईयर और सेकेंड ईयर परीक्षा 2019 में 9 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए जिसमें कक्षा 12 वीं सामान्य परीक्षा के लिए 4.7 लाख और वोकेशनल परीक्षा के लिए 29 हजार छात्र रहे.
तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं 2019 रिजल्ट अगर किसी भी अभ्यर्थी का नहीं ओपन हो रहा है तो अभ्यर्थी बोर्ड की हेल्पलाइन नंबर @telangana.gov.in या 040-24600110 पर 5 बजकर 30 मिनट तक संपर्क कर सकते हैं. बोर्ड हेल्पडेस्ट द्वारा अभ्यर्थियों की पूरी हेल्प की जाएगी.
तेलंगाना प्रदेश 2014 में आंध्र प्रदेश से अलग हुआ था और तेलंगाना बोर्ड की स्थापना भी 2014 में किया गया था. तेलगांना बोर्ड दो भागों में विभाजित है. तेलंगाना बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 10वीं की परीक्षा आयोजित कराता है जबकि तेलंगाना बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन इंटरमीडिएट परीक्षाएं आयोजित कराता है.
कैसे चेक करें तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट एसएमएस जरिये: Telangana Intermediate Result 2019 via SMS:
तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट 2019 अभ्यर्थी मैसेज के तहत भी जान सकते हैं. इसके लिए अभ्यर्थियों को इन नंबर का सहारा लेना पड़ेगा.
तेलंगाना बोर्ड 2014 में गठित किया गया था. 2019 तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं बोर्ड गठन के बाद 6वां रिजल्ट होगा. इससे पहले तेलंगाना बोर्ड 2014, 2015, 2016, 2017, 2018, 2019 का भी रिजल्ट जारी कर चुका है.
तेलंगाना बोर्ड 11वीं और 12वीं रिजल्ट 15 मिनट बाद यानी कि 5 बजे जारी कर दिया जाएगा. तेलंगाना बोर्ड ने अभ्यर्थियों को सलाह दिया है कि अभ्यर्थी रिजल्ट घोषित हो जानें के कुछ देर बाद चेक करें, क्योंकि सर्च ज्यादा होने की वजह से वेबसाइट कुछ देर तक नहीं खुलेगी.
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…