Teacher Government Jobs India 2019: आप भी अगर शिक्षक नौकरी तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार हर वर्ष 3 लाख शिक्षक के पदों पर नियुक्ति करने का विचार कर रही हैं. इसके लिए सरकार ने पूरी खाका भी तैयार कर लिया है. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दिया है.
नई दिल्ली. Teacher Government Jobs India 2019: भारत सरकार न्यू पॉलिसी फ्रेम वर्क के तहत देशभर में हर वर्ष लगभग 3 लाख शिक्षकों के पदों पर भर्तियां करेगा. इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास विकास (MHRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी है. एमएचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक कि मानें तो सरकार न्यू पॉलिसी के तहत हर वर्ष लगभग 3 लाख शिक्षक पदों पर भर्तियों के लिए खाका तैयार कर रही है और जल्द ही इसेअमल में भी लाया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो इस समय पूरे देश में लगभग 90 लाख शिक्षक पढ़ा रहें हैं.
एमएचआरडी मिनिस्टर निशंक पोखरियाल ने कहा कि सरकार ये भर्तियां एनईपी (NEP) और केंद्रीय पात्रता परीक्षा (CTET) एग्जाम के जरिए करेगी. पोखरियाल ने कहा कि सीटेट की परीक्षा में अभ्यर्थियों को 60 प्रतिशत अंक लाना जरूरी होगा. जिन अभ्यर्थियों का मार्क्स सीटेट की परीक्षा में 60 प्रतिशत से कम होगा वो इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं होने पाएंगे. इसके अलावा सरकार टीईटी के तहत भी शिक्षक पदों पर भर्तियों को लेकर निर्णय जल्द करेगी.
मानव संसाधन विकास विकास (MHRD) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक कार्यक्रम में अपनी बातों को रखते हुए कहां कि सरकार की तरफ से यह फैसला इसलिए किया जा रहा है, ताकि आने वाली पीढियों को अच्छी शिक्षा दी जा सकें. आपको बता दें कि भारत में शिक्षक और छात्र का अनुपात काफी ज्यादा है. जिसकी वजह से प्राइमरी स्तर पर छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिल पाती है. प्राइमरी स्तर पर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा नहीं मिलने का असर उन्हें आगे भी झेलना पड़ता है.