TANCET 2019 Online Registration: तमिलनाडु के पॉप्युलर अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट (TANCET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू की जाएगी. जो भी अभ्यर्थी TANCET 2019 में हिस्सा लेना चाहते हैं वे अन्ना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट annauniv.edu पर सबसे पहले अप्लिकेशन फॉर्म भरें. TANCET एमबीए, एमसीए, मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग, एम. टेक, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर और मास्टर्स इन प्लानिंग समेत कई प्रोग्राम्स के लिए आयोजित किए जाते हैं.
चेन्नई. TANCET 2019 Registration: तमिलनाडु स्थित अन्ना यूनिवर्सिटी ने तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट (TANCET) के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 मई से शुरू करने की घोषणा की है यानी 8 मई से स्टूडेंट अन्ना यूनिवर्सिटी में विभिन्न कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर सकते हैं. जो भी अभ्यर्थी TANCET 2019 में हिस्सा लेना चाहते हैं वे अन्ना यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट annauniv.edu पर जाकर अप्लिकेशन फॉर्म जरूर भरें.
अन्ना यूनिवर्सिटी तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट TANCET एमबीए, एमसीए, मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग, एम. टेक, मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर और मास्टर्स इन प्लानिंग समेत कई प्रोग्राम्स के लिए आयोजित किए जाते हैं. अन्ना यूनिवर्सिटी ने TANCET 2019 रजिस्ट्रेशन और अप्लिकेशन प्रोसेस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, स्टूडेंट्स अन्ना यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर सभी जरूरी जानकारियां हासिल कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=9LuVEf8f9sw
मालूम हो कि अन्ना यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आयोजित किए जाने वाले तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट की रजिस्ट्रेशन फीस जनरल के लिए 500 रुपये और एससी-एसटी और एससीए कैटिगरी के लिए 250 रुपये है. यहां बता दूं कि अन्ना यूनिवर्सिटी कॉमन एंट्रेस टेस्ट को कैंसल कर दिया गया था और 6 मई से TANCET के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की गई थी, लेकिन बाद में इसकी तारीखें बढ़ा दी गईं.
जानें परीक्षा शेड्यूल (know Examination Schedule):
-TANCET 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 मई से शुरू होगी.
– अप्लिकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख 25 मई है.
– एमबीए और एमसीए के लिए एंट्रेस एग्जाम 22 जून को आयोजित होंगे.
– एमई, एम. टेक, एम. आर्क. एम. प्लान के लिए एंट्रेस एग्जामिनेशन 32 को आयोजित होंगे.
जानें कैसे भरें अप्लिकेशन फॉर्म (TANCET 2019 Application Form Details)
उल्लेखनीय है कि अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित किए जाने वाले तमिलनाडु कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद स्टूडेंट्स में होड़ मच जाएगी. इसलिए स्टूडेंट जितनी जल्दी हो सके, आवेदन डाल दें. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन ही है. अप्लिकेशन प्रोसेस 4 सेक्शन में बंटा है जिसमें सबसे पहले रजिस्ट्रेशन, फिर अप्लिकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया, फिर डॉक्यूमेंट अपलोड करना और आखिर में फी पेमेंट का ऑप्शन आता है.