Tamil Nadu TRB recruitment 2018: तमिलनाडु भर्ती बोर्ड में असिस्‍टेंट प्रोफेसर्स के पद पर बंपर भर्तियां

Tamil Nadu TRB recruitment 2018: तमिलनाडु भर्ती बोर्ड (टीआरबी) ने लॉ कॉलेजों के लिए भर्तियां निकाली हैं. ये भर्तियां लॉ महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए हैं. सहायक प्रोफेसर के पद के लिए अप्लाई करने के लिए टीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट @ trb.tn.nic.in पर विजिट करें.

Advertisement
Tamil Nadu TRB recruitment 2018: तमिलनाडु भर्ती बोर्ड में असिस्‍टेंट प्रोफेसर्स के पद पर बंपर भर्तियां

Aanchal Pandey

  • July 24, 2018 3:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. तमिलनाडु भर्ती 2018: तमिलनाडु शिक्षक भर्ती बोर्ड (टीआरबी), सरकारी लॉ महाविद्यालयों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए भर्ती कर रहा है. जो लोग आवेदन करने के इच्छुक हैं वे टीआरबी की आधिकारिक वेबसाइट, trb.tn.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. लॉ कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर पद के लिए रजिस्ट्रेशन 23 जुलाई से शुरू हो चुके हैं. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम 6 अगस्त है.

सहायक प्रोफेसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 45 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. संवैधानिक मानदंडों के अनुसार उम्र में छूट प्रदान की जाएगी. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 600 रुपये, एससी/एससीए/एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 300 रुपये जमा कराना होगा. परीक्षा शुल्क ऑनलाइन नेट बैंकिंग/क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/वॉलेट के माध्यम से भुगतान किया जा सकता है.

चयनित अभ्यर्थियों को 15,600 से Rs 39,100, वेतन 7,000 रुपये ग्रेड पे के हिसाब से मिलेगा. सेलेक्शन प्रक्रिया रिटेन और इंटरव्यू के आधार पर होगी. परीक्षा में एक पेपर होगा और बहु विकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. सभी पदों/विषयों के लिए प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी में होगा. इंटरव्यू 25 अंक का होगा.

रिक्तियों का विवरण…
कुल रिक्तियां: 186
पद
सहायक प्रोफेसर / सहायक प्रोफेसर (प्री-लॉ)
सहायक प्रोफेसर (बैक लॉग रिक्तियां)
– क्राइम और टॉर्ट्स
– श्रम कानून
– अंग्रेज़ी
– नागरिक शास्त्र
– अर्थशास्त्र
– इतिहास
सहायक प्रोफेसर (प्री लॉ) के लिए (बैक लॉग रिक्तियां)
– अंग्रेज़ी
– नागरिक शास्त्र
– इतिहास
– अर्थशास्त्र
सहायक प्रोफेसर (वर्तमान रिक्तियों) के लिए विषय
– अंतरराष्ट्रीय लॉ
– व्यापार लॉ
– अनुबंध लॉ
– संपत्ति कानून
– अपराध और टॉर्ट्स
– फौजदारी लॉ
– लेबर लॉ
– मानवाधिकार लॉ
– पर्यावरण लॉ
– बौद्धिक संपदा लॉ
– संविधानिक लॉ
– प्रशासनिक लॉ
– कराधान कानून
सहायक प्रोफेसर (प्री लॉ) के विषय (वर्तमान रिक्तियां)
– अंग्रेज़ी
– नागरिक शास्त्र
– राजनीति विज्ञान
– अर्थशास्त्र

योग्यता – पीजी/एलएलबी डिग्री.
स्थान – चेन्नई (तमिलनाडु). शिक्षक भर्ती बोर्ड
अंतिम तिथि – 06 अगस्त 2018
आयु सीमा – अधिकतम 45 वर्ष.
आधिकारिक वेबसाइट – http://trb.tn.nic.in/

WBPSC recruitment 2018: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पद के लिए मांगे आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

UPSC Civil Services Mains 2018: यूपीएससी मेन्स के लिए DAF फॉर्म जारी, upsconline.nic.in पर करें लॉगिन

Tags

Advertisement