Syndicate Bank SO Recruitment 2019: सिंडिकेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर SO भर्ती 2019 रिजल्ट के बाद इंटरव्यू कॉल लेटर जारी

Syndicate Bank SO recruitment 2019: सिंडिकेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( SO) परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद बैंक की ओर इंटरव्यू कॉल लेटर जारी कर दिया गया है. लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट syndicatebank.in. पर चेक कर सकते हैं.

Advertisement
Syndicate Bank SO Recruitment 2019: सिंडिकेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर SO भर्ती 2019 रिजल्ट के बाद इंटरव्यू कॉल लेटर जारी

Aanchal Pandey

  • July 3, 2019 8:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

नई दिल्ली. सिंडिकेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( SO) परीक्षा का रिजल्ट गुजरे 25 जून को जारी कर दिया है. Syndicate Bank SO परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना रिजल्ट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट syndicatebank.in. पर चेक कर सकते हैं. परीक्षा के नतीजे के बाद सिंडिकेट बैंक लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू कॉल लेटर भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. सिंडिकेट बैंक की इस भर्ती के लिए जुलाई से इंटरव्यू प्रसेस शुरू होगा जिसमें योग्य उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

सिंडिकेट एसओ लिखित परीक्षा को पास करने वाला उम्मीदवार अपना कॉल लेटर ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकता है. उम्मीदवार आने वाली 9 जुलाई तक अपना कॉल लेटर डाउनलोड कर सकता है. कुछ समय पहले सिंडिकेट बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 129 पदों पर आवेदन मांगे थे. इन पदों के लिए एक साल की प्रोबेशन अवधि भी होगी और सभी पद अलग-अलग कार्यक्षेत्र के लिए भरे जाएंगे. इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 25 साल से लेकर 35 वर्ष मांगी गई थी.

Syndicate Bank SO Result 2019: कैसे करें सिंडिकेट बैंक एसओ रिजल्ट चेक और कॉल लेटर डाउनलोड

1. सिंडिकेट एसओ परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट syndicatebank.in. पर जाएं

2. करियर सेक्शन पर क्लिक करें, जहां आपको कॉल लेटर और रिजल्ट लिंक मिलेगा

3. रिजल्ट लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार पीडीएफ में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं

4. कॉल लेटर के लिए लिंक पर क्लिक कर लॉगिन करें जिसके बाद आपका कॉल लेटर स्क्रीन पर होगा, भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर सकते हैं.

TNDTE Re evaluation Result 2019: तमिलनाडु डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन टीएनडीटीई आज जारी करेगा रि इवेल्यूशन रिजल्ट, www.tndte.gov.in पर करें चेक

WBJEE Counselling 2019 Result: वेस्ट बंगाल जेईई काउंसलिंग फर्स्ट राउंड सीट अलॉटमेंट रिजल्ट बुधवार 3 जुलाई को होगा जारी, wbjeeb.nic.in पर करें चेक

Tags

Advertisement