परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार यह कार्यक्रम छात्रों के अलावा शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी खुला है। वे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं।
नई दिल्ली : अगर आप भी पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर परीक्षा को लेकर अपने तनाव को दूर करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा के तनाव से निपटने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित “परीक्षा पे चर्चा” कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों को परीक्षा के दौरान तनाव कम करने के लिए सुझाव और उपाय बताएंगे। 2025 में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार यह कार्यक्रम छात्रों के अलावा शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी खुला है। वे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं और अपने सवाल पूछ सकते हैं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी इस संबंध में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें उन्होंने छात्रों और शिक्षकों को इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया है।
“परीक्षा पे चर्चा” का 8वां संस्करण जनवरी 2025 में आयोजित किया जाएगा। इस बार कार्यक्रम का स्थल भारत मंडपम, नई दिल्ली होगा। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का मुख्य उद्देश्य छात्रों के परीक्षा के तनाव को कम करना और उन्हें मानसिक रूप से मजबूत बनाना है ताकि वे अपनी क्षमताओं को पहचान सकें और अपने सपनों को पूरा कर सकें।
सबसे पहले आपको https://innovateindia1.mygov.in वेबसाइट पर जाकर लॉगइन करना होगा।
वहां दिए गए लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें।
सभी विवरण सही-सही भरने के बाद आप फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
इसके बाद आप इस फॉर्म का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर आप इसे आसानी से प्राप्त कर सकें।
यह भी पढ़ें :-