SSC Stenographer Result 2022: नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग SSC की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए […]
नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग SSC की ओर से स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल हुए सभी अभ्यर्थी SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि एसएससी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2020 को शुरू हुई थी। इसके लंबे इंतजार के बाद नवंबर 2021 में परीक्षा आयोजित की गई। और अब इस परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया है।
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं। इसके बाद RESULT के ऑफ्शन पर क्लिक करें। यहां आपको Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination, 2020 – Declaration of Result of Computer Based Examination to call candidates for appearing in Skill Test का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करते ही रिजल्ट का PDF खुल जाएगा जिसे डाउनलोड कर उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।
एसएससी द्वारा स्टेनोग्राफर (Grade c & Grade d) परीक्षा-2020 का आयोजन सीबीटी यानि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में किया गया था। इस ऑब्जेक्टिव टाइप परीक्षा में कुल 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए थे। जिनके गलत जवाब देने पर प्रावधान के अनुसार निगेटिव मार्किंग की गई है। परीक्षा में अभ्यार्थियों से जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलीजेंसी, इंग्लिश और रीजनिंग आदि विषयों से जुड़े किए गए थे। गौरतलब है कि परीक्षा की आंसर-की 25 नवंबर 2021 को जारी की गई थी, जिसमें चैलेंज करने के लिए उम्मीदवार को प्रति सवाल 100 रुपए फीस रखी गई थी। यह प्रक्रिया भी 28 नवंबर 2021 तक पूरी हो चुकी है।