SSC Stenographer Grade C D Exam 2017: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा 2017 का फाइनल रिजल्ट घोषित किए जाने की तिथि का ऐलान कर दिया गया है. SSC स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा 2017 पद के लिए आयोजित हुई परीक्षा का फाइनल रिजल्ट 29 मार्च को जारी किया जाएगा.
नई दिल्ली. SSC Stenographer Grade C D Exam 2017 Results: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC)ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पद पर 2017 में हुई परीक्षा का रिजल्ट जारी करने की तिथि का ऐलान कर दिया है. एसएससी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और ग्रुप डी परीक्षा रिजल्ट तिथि की जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन के अनुसार एसएससी 29 मार्च को स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी का रिजल्ट घोषित करेगा. एसएससी की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले स्टेनोग्राफर पद का रिजल्ट 28 दिसंबर को जारी होने वाला था. लेकिन स्किल टेस्ट मूल्यांकन के संबंध में एसएससी को कुछ आवेदकों की आपत्तियां मिली थी. जिसके कारण परीक्षा परिणाम घोषित करने में देर हुई.
बताते चले कि एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी (SSC Stenographer Grade C D Exam 2017) की स्किल टेस्ट परीक्षा का परिणाम 28 नवंबर 2018 को जारी किया था. उसके बाद स्किल टेस्ट को पास करने वाले उम्मीदवारों की एक और लिस्ट 10 दिसंबर को जारी की गई थी. 28 नवंबर को जारी किए गए रिजल्ट में 601 कैंडिडेटों ने ग्रुप सी पद की परीक्षा में सफलता हासिल की थी. वहीं एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप डी में 2211 उम्मीदवारों को कामयाबी मिली थी. इसके बाद एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी आवेदकों की आपत्तियों पर फिर से मूल्यांकन किया गया. जिसमें 56 अन्य उम्मीदवारों को स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ग्रेड डी की परीक्षा में पास बताया गया था. इन 56 आवेदकों के दस्तावेज का सत्यापन 12 और 13 दिसंबर को आयोजित किया गया था.
गौरतलब हो कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से स्टेनेग्राफर पद की परीक्षा की 2017 में आयोजित किया गया था. जिसमें हजारों आवेदकों ने परीक्षा दी थी. अब 29 मार्च 2019 को इसका फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा. SSC Stenographer Grade C D Exam 2017 Final Results एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी फाइनल रिजल्ट में पास होने वाले उम्मीदवारों को विभिन्न सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर पद पर नियुक्त किया जाएगा.