SSC Stenographer Grade C, D 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2018 की फाइनल वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 एग्जाम के अंतर्गत 1464 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. इससे पहले एसएससी की तरफ से 2 नवंबर 2019 को संभावित वैकेंसी डिटेल्स जारी की गई थी.
SSC Stenographer Grad C, D 2018: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2018 की वैकेंसी डिटेल्स जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी भर्ती 2018 की वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी है. एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 एग्जाम के अंतर्गत 1464 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. भर्ती से जुड़ी आधिकारिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर मौजूद नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं.
बता दें कि इससे पहले एसएससी की तरफ से 2 नवंबर 2019 को संभावित वैकेंसी डिटेल्स जारी की गई थी. अब जब एसएससी की तरफ से फाइनल वैकेंसी डिटेल्स जारी कर दी गई है तो बता दें कि स्टेनोग्राफर ग्रेड सी के 473 पदों और स्टेनोग्रापर ग्रेड डी के 991 पदों कुल मिलाकर 1464 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. पहले ये वैकेंसी 1201 थी. भर्ती से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें. लेटेस्ट अपडेट के आते ही उसे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी.
एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 एग्जाम का आयोजन 5 फरवरी 2019 से 8 फरवरी 2019 के बीच किया गया था. एग्जाम का आयोजन देश के 107 शहरों में 208 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. कुल 4.36 लाख उम्मीदवारों ने एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन सिर्फ 1,85,357 उम्मीदवार एग्जाम में शामिल हुए थे.
इसके साथ ही स्किल टेस्ट का आयोजन 18 मार्च 2020 को किया गया था. 1158 उम्मीदवारों ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है. वहीं स्टेनोग्राफर ग्रेड डी स्किल टेस्ट के लिए 2786 उम्मीदवारों ने क्वालीफाई किया है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया की शुरुआत जल्द की जाएगी. इस संबंध में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
NEET UG 2020 Correction Window: नीट यूजी 2020 करेक्शन विंडो आज होगी बंद, ntaneet.nic.in