नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी जल्द ही स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षा के परिणाम घोषित करने जा रहा है. इसके लिए अनुमानित तारीख 15 अप्रैल रखी गई है. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे उन्हें आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर अपने परिणाम चेक करने होंगे.
बता दें कि इसके लिए परीक्षा 5 फरवरी से लेकर 8 फरवरी 2019 तक देशभर के 208 केंद्रों में आयोजित की गई थी. इस परीक्षा के लिए कुल 4,30,910 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. वहीं 1,85,357 उम्मीदवारों ने इसके परीक्षा में भाग लिया था. एसएससी द्वारा दी गई आधिकारिक जानकारी के मुताबिक केवल 42.43 प्रतिशत उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी.
हाल ही में आई खबरों के मुताबिक एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रुप सी और डी पदों के लिए परीक्षा परिणाम 15 अप्रैल को जारी किए जा सकते हैं. परिणाम ऑनलाइन चेक किए जा सकते हैं. साथ ही परिणाम के आगे की जानकारी भी आधिकारिक वेबसाइट पर ही दी जाएगी.
परिणाम कैसें करें चेक:
– आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं.
– एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
– ध्यान से दी गई जानकारी पढ़ें.
– दी गई कट ऑफ लिस्ट देखें.
– होम पेज पर जाकर अपनी जानकारी के साथ लॉग इन करें.
– अपनी जानकारी भरें और परिणाम देखें.
आयोग ने हाल ही में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी 2018 के लिए स्किल टेस्ट आयोजित किया गया था. ग्रुप सी में कुल 601 और ग्रुप डी में कुल 2267 उम्मीदवार स्टेनोग्राफर पद के लिए उत्तर्णी हुए.
कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी भारतीय सरकार के तहत काम करती है. इसके जरीए भारतीय सरकार के अलग-अलग मंत्रालय, विभाग और भारतीय सरकार के अधीन आने वाले ऑफिस के लिए कर्मचारी को नियुक्त किया जाता है. एसएससी का मुख्यालय नई दिल्ली में है. वहीं एसएससी के क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, गुवाहाटी और अन्य राज्यों में है.
IBPS Clerk Main Result 2018: आईबीपीएस क्लर्क मेन 2019 परिणाम घोषित, ibps.in पर ऐसे करें चेक
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…