नई दिल्ली. SSC Stenographer Exam Results 2018: कर्मचारी चयन आयोग ने आशुलिपिक (स्टेनोग्राफर) ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2017 की लिखित परीक्षा का नतीजा घोषित कर दिया है. कुल 8,469 उम्मीदवारों ने कौशल परीक्षा के लिए योग्यता हासिल की है. 15,004 उम्मीदवारों को आशुलिपिक ग्रेड ‘डी’ के पद के लिए कौशल परीक्षा के लिए योग्य घोषित किया गया था.
आयोग के क्षेत्रीय कार्यालयों द्वारा कौशल परीक्षा आयोजित की जाएगी. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आशुलिपिक ग्रेड ‘सी’ कौशल परीक्षा में 3,731 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 2,290 उम्मीदवार अंग्रेजी और 1,441 उम्मीदवार हिंदी के लिए उपस्थित हुए थे. आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक आशुलिपिक ग्रेड ‘डी’ कौशल परीक्षण के लिए कुल 6439 उम्मीदवार पास हुए हैं. जिनमें से 3,955 अंग्रेजी और 2,484 हिंदी के लिए थे.
SSC Stenographer Exam Results 2018: एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘सी’ और ‘डी’ परीक्षा 2017 का रिलज्ट कैसे देखें.
1- इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
2- ‘एसएससी आशुलिपिक परिणाम 2018’ लिंक पर क्लिक करें.
3- ध्यान से पढ़ें और कट ऑफ की जांच करें.
4- होम पेज पर जाएं और लॉग-इन करें.
5- अपने प्रमाण पत्र भरें और परिणाम की जांच करें.
अंतिम परिणाम में ग्रेड सी के लिए कुल 601 उम्मीदवारों और समूह डी 2211 उम्मीदवार को वैकेंसियों के लिए योग्य घोषित किया गया है.
खुशबू नाम की यह महिला वीडियो में खुद के साथ हुए धोखे को के बारे…
Irfan Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़क गए.…
मामले का खुलासा करते हुए एसडीपीओ विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि शिक्षिका मनीषा कुमारी…
Barack Obama on Manmohan Singh: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपनी किताब A…
एक ऐसा अर्थशास्त्री जिसका न तो कोई जनाधार था और न ही राजनीति का कोई…
उम्र संबंधी बीमारियों को जराचिकित्सा रोग कहा जाता है, जो बढ़ती उम्र के साथ, खासकर…