भारतीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) शनिवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पद पर नियुक्ति की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है. इसके फॉर्म भरने के लिए आखिरी तारीख 22 अक्टूबर है.
नई दिल्ली. भारतीय कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) शनिवार को स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पद पर नियुक्ति की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है. ये अधिसूचना एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की जाएगी. परीक्षा के उम्मीदवार छात्र ताजा जानकारियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. एसएससी स्टेनो परीक्षा 2018 की जानकारी भी वहीं उपलब्ध होगी. जानकारी के अनुसार 29 सितंबर से इसके लिए फॉर्म भरे जा सकेंगे. वहीं इसके लिए आखिरी तारीख 22 अक्टूबर 2018 है.
अगर एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा के लिए बीते साल आई वैकेंसियों की बात करें तो ग्रेड डी के लिए रिक्त पद की कुल संख्या 1276 है. एसएससी स्टेनोग्राफर परीक्षा 2018 ग्रेड सी के लिए घोषित वैकेंसियों की कुल संख्या 429 है. इस साल भी वैकेंसियां समान ही रहने की उम्मीद की जा रही है.
ये परीक्षा पूरे देश में अलग अलग जगहों पर आयोजित की जाएगी. फॉर्म भरते समय उम्मीदवार द्वारा भरे गए विकल्प के अनुसार परीक्षा केंद्र आवंटित किया जाता है. एसएससी हर साल 2 अलग चरणों में स्टेनोग्राफर की परीक्षा को आयोजित करता है. स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी के पद के लिए नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए उम्मीदवीर का परीक्षा के दोनों चरणों को अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य है. परीक्षा पैटर्न 2018 के माध्यम से ही पूरी भर्ती कराई जाएगी.