Advertisement
  • होम
  • जॉब एंड एजुकेशन
  • SSC SI Recruitment 2017: SSC ने बढ़ाई CAPF और दिल्ली पुलिस में एसआई और एएसआई वैकेंसियों की संख्या

SSC SI Recruitment 2017: SSC ने बढ़ाई CAPF और दिल्ली पुलिस में एसआई और एएसआई वैकेंसियों की संख्या

SSC SI Recruitment 2017: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में एसएससी एसआई भर्ती 2017 के साथ-साथ सीआईएसएफ में एएसआई भर्ती के लिए रिक्तियों की संशोधित सूची जारी की है. नीचे विवरण देखें.

Advertisement
SSC SI Recruitment 2017
  • September 7, 2018 4:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. SSC SI Recruitment 2017: कर्मचारी चयन आयोग, एसएससी ने एसआई एसएससी भर्ती 2017, दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ के साथ-साथ सीआईएसएफ में एएसआई के लिए संशोधित वैकेंसियों के लिए लिस्ट जारी की है. एसएससी के द्वारा जारी संशोधित वैकेंसी / अंतिम वैकेंसी लिस्ट अब ssc.nic.in पर उपलब्ध है. एसएससी एसआई परीक्षा 2017 के लिए उपस्थित उम्मीदवारों को अधिसूचना की जांच करने की सलाह दी जाती है.

ssc.nic.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन और संशोधित लिस्ट के अनुसार दिल्ली पुलिस में कुल 882 एसआई पद होंगे. सीएपीएफ में 1292 पद और सीआईएसएफ में 1200 एएसआई पद होंगे. वैकेंसियों की कैटेगरी और डिविजन वाइस वाला नोटिफिकेशन यहां उपलब्ध है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार संशोधित लिस्ट इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.

एसएससी एसआई परीक्षा 2018 के लिए नई तिथियां अभी तक जारी नहीं की गई हैं. एसएससी एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2018 के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. वहीं दूसरी ओर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती 2018 के तहत कुल 54,453 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चालू है. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की आखिरी तारीख 17 सितंबर, 2018 है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

SCERT Odisha 2018 Results: बी.एड परीक्षा का परिणाम घोषित, ऐेसे करें चेक @scert.samsodisha.gov.in

RRB Group D Admit Card 2018: यहां जानें आरआरबी ग्रुप डी परीक्षा 2018 के बारे में 10 बड़ी बातें

https://youtu.be/v0rnquSa9c8?list=PLMV50oGSD-IC-aM4v1ZbZTgW3YyQRFlqs

Tags

Advertisement